पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और देश के पूर्व प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ गई है। क्योंकि इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने इमरान को तोशाखाना (Imran Khan Toshakhana Case) केस दोषी करार दिया है और उन्हें 3 साल की जेल की भी सजा सुनाई है। हालांकि इमरान की पार्टी पीटीआई (PTI) ने पुष्टि की है कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार (Imran Khan Arrest Warrant) कर लिया है। इसके अलावा वो अगले 5 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े : Alex Hales Retirement: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया
प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद ने 3 साल जेल की कड़ी सजा सुनाई है। इसके अलावा इमरान अगले 5 साल तक राजनिती से दूर रहेंगे। हालांकि जियो न्यूज की माने तो, जमान पार्क में इमरान के घर पर काफी ज्यादा सुरक्षा तैनात की गई है और साथ ही रोड पर गाड़ियों का चालन भी रोक दिया गया। हालांकि प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Riyan Parag Interview: मेरी माँ मेरी आलोचनाओं से परेशान हो गई
इमरान पर तोशाखाना (जानबूझकर छुपाना) का आरोप लगा है
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने इमरान के तोशखाना मामले में उनकी राहत की मांग को खारिज कर दिया था। इमरान पर तोशाखाना (जानबूझकर छुपाना) का आरोप लगा है। हालांकि कोर्ट ने आरोप साबित होने के बाद तुरंत उनपर फैसला सुनाया है और उन्हें तीन साल की कड़ी सजा दे दी है।
क्यों होता है तोशखाना?
गौरतलब है कि पाकिस्तान में तोशखाना एक सरकारी विभाग है। इस विभाग में सरकार के प्रमुख, विदेशी हस्तियां, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सासंद, नौकरशाह और अधिकारियों को दिए गए गिफ्ट रखे जाते है। हालांकि पूर्व पीएम इमरान खान पर इसका समान कम पैसों में खरीदने और महंगा बेचना के आरोप लगा हुआ है।
Imran Khan: गिफ्ट को कम पैसों में खरीदा और बाहर महंगी कीमत में बेच दिया
हालांकि साल 2018 के दौरान इमरान ने पद पर रहते हुए कई विदेशी दौरे किए थे और वहां उन्हें कई नयाब और महंगे गिफ्ट भी मिले थे। वहीं उन्होंने गिफ्ट को कम पैसों में खरीदा और बाहर महंगी कीमत में बेच दिया। इसकी कीमत करीब 2.15 करोड़ रुपये थी, लेकिन उन्होंने इसे 5.8 करोड़ रुपये में बेचा। इमरान को ग्राफ की घड़ी और रोलेक्स घड़ियां और नयाब पेन जैसी कई कीमती गिफ्ट मिले थे, जिसे महंगा बेचकर इमरान ने मुनाफा कमाया है।