ICC T20 World Cup 2024: ‘इमरान को रिहा करो’, आसमान में दिखा ऐसा नजारा जिसे देखकर चौंक गए सभी. भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली। मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक प्लेन गुजरा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इसका वीडियो बना लिया और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्लेन के साथ ‘इमरान खान को रिहा करो’ का बैनर हवा में दिखाई दिया।
ये भी पढ़े:‘जस्सी’ जैसा कोई नहीं: 50 रन से ज्यादा कभी नहीं, 64 T20I में 79 विकेट!
अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले इमरान खान फिलहाल जेल में हैं और उनके समर्थक उन्हें जेल से रिहा कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इमरान 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी रहे हैं।
यह प्लेन उस वक्त नजर आया जब मैच शुरू होने से ठीक पहले जब पाकिस्तान का राष्ट्र गान चल रहा था ठीक उस समय यह प्लेन स्टेडियम के ऊपर से जाता हुआ दिखाई दिया।
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले आतंकी हमले की धमकी मिली थी जिसके बाद न्यूयॉर्क में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
लेकिन स्टेडियम के ऊपर से जिस तरह यह प्लेन गुजरा उसने एक बार फिर सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मैच की बात करें तो भारत की बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ खराब रही और भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम, मध्य क्रम सबकुछ फेल रहा।
आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों के कुछ रन की बदौलत भारत 119 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा।
ये भी पढ़े: हार के गम में डूबे नसीम, शाहीन ने दिया सहारा! देखें रोमांचक वीडियो
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get PAK vs WI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DSG vs SEC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…