इन TV Channels पर दिखेंगी Team India की अगली 4 सीरीज। टीम इंडिया के लिए आने वाले कुछ महीने बेहद बिजी होने वाले हैं। फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है।
इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड के साथ भी टी-20 सीरीज खेलेगी। जबकि उसके बाद ब्लू ब्रिगेड श्रीलंका में एशिया कप खेलेगी।
यह भी पढ़े: ‘आज तो बनता है’ दोहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने की ‘पेट पूजा’
ऐसे में टीम इंडिया की अगली चार सीरीज आप कौन से TV Channels पर देख पाएंगे। इसकी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं।
भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज Sports 18 चैनल पर दिखाई जाएगी। इसके अलावा यह सीरीज Jio सिनेमा पर भी ऑनलाइन दिखाई जाएगी।
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी-20 मैच खेलना है, जहां टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
आयरलैंड के बाद टीम इंडिया 30 अगस्त से श्रीलंका में एशिया कप में हिस्सा लेगी। जिसका प्रसारण Star Sports पर किया जाएगा।
एशिया कप में टीम इंडिया की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे। जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल जैसी टीमें भाग लेगी।
एशिया कप के बाद टीम इंडिया एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी। एशियन गेम्स का सीधा प्रसारण Sony Tv Network पर किया जाएगा।
यह भी पढ़े: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भूले रांची का रास्ता
एशियन गेम्स में टीम इंडिया का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। इस सीरीज में कई खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले हैं। जिसमें आईपीएल स्टार रिंकू सिंह भी शामिल हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…