WTC Final 2023: IND और AUS टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे क्योंकि। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज से ओवल में खेला जा रहा है।
मैच शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाडियों ने ओडिशा के ट्रैन एक्सीडेंट में जान गंवाने वालो के लिए 2 मिनट का मौन रखा और हाथों में काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे।
यह भी पढ़े: रिटायर होने के 2 साल बाद मोईन अली ने फिर की इंग्लैंड स्क्वॉड में वापसी
ओवल में विश्व टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ओडिशाें ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगो को श्रद्धांजलि दी और हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “टीम ट्रेन हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई है।”
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): 1. डेविड वॉर्नर, 2. उस्मान ख्वाजा, 3. मार्नस लाबुशेन, 4. स्टीवन स्मिथ, 5. ट्रैविस हेड, 6. कैमरून ग्रीन, 7. एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8. पैट कमिंस (कप्तान), 9. मिशेल स्टार्क, 10. नाथन लायन, 11. स्कॉट बोलैंड।
यह भी पढ़े: WTC फाइनल 2023 में टॉस के बाद नेशनल एंथम जाएंगी ये महिला सिंगर
भारत (प्लेइंग इलेवन): 1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुभमन गिल, 3. चेतेश्वर पुजारा, 4. विराट कोहली, 5. अजिंक्य रहाणे, 6. श्रीकर भरत (विकेटकीपर), 7. रविंद्र जडेजा, 8. शार्दुल ठाकुर, 9. उमेश यादव, 10. मोहम्मद शमी, 11. मोहम्मद सिराज।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…