img

IND vs ENG, 4th Test: जो रूट के LBW पर मचा बवाल, पूर्व क्रिकेटर्स कर रहे ट्वीट

Ansh Gain
7 months ago

IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस को लेकर शुरू हुई बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। चौथे टेस्ट मैच में जो रूट के LBW आउट पर काफी चर्चा हो रही है।

चौथे टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे जो रूट अच्छी लय में नजर आ रहे थे। पहली पारी में शतक लगाने वाले रूट को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल भी जो रूट के LBW से काफी नाराज दिखे और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

जो रुट हुए आउट के निर्णय से बड़े हैरान :-

जो रूट ने पहली पारी में नाबाद 122 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और अश्विन ने उन्हें बड़ी चालाकी से LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया, जिसके बाद भारत ने DRS लिया। रिप्ले में दिखा कि इम्पैक्ट, पिचिंग और विकेट हिटिंग नियम के हिसाब से सही थे।

हालांकि रिप्ले में दिखा कि गेंद लाइन को काफी करीब से छूकर स्टंप की ओर गई थी। इस निर्णय से जो रूट भी थोड़ा हैरान नजर आए और ड्रेसिंग रूम में जाकर कई बार मॉनिटर पर DRS कॉल को चेक किया। रूट ने 34 गेंद में 11 रन बनाए। इस बीच वॉन ने माना कि गेंद लेग-स्टंप के बाहर पिच हुई थी और रूट को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।

ये भी पढ़े :- T20 World Cup 2024 में ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल किसको मिलेगा मौका?

माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा :-

वॉन ने एक्स पर लिखा, ”रूट का आउट होना तकनीक के लिए एक झटका था। ऐसा लग रहा था कि आधे से अधिक गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी लेकिन ये रेड दिखाई दे रहा है।”

अपने पिछले ट्वीट को डिलीट करने के बाद वॉन ने एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि तीसरे अंपायर को रूट पर फैसला लेने से पहले और अधिक रीप्ले देखना चाहिए था।

ये भी पढ़े :- BPL सर्कस जैसा है… बांग्लादेश के हेड कोच ने उड़ाई BPL की धज्जियां, ICC से लगाई ये गुहार