IND vs AUS 4th T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा T20 आज खेला जाएगा। मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। यह इस ग्राउंड पर पहला T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। ख़बरों के मुताबिक इस स्टेडियम में पर्याप्त बिजली नहीं है, इसी कारण यहाँ फ्लड लाइट्स जनरेटर से जलाई जाएंगी।
यह भी पढ़े : ‘Uganda’ ने रचा इतिहास, पहली बार किया ICC World Cup में ‘qualify’ , ‘Zimbabwe’ हुआ बहार
रायपुर की बिजली 2018 में ही काट दी गई थी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर की बिजली 2018 में ही काट दी गई थी, क्योंकि यहाँ करोड़ों रूपये का बिजली बिल का कर्ज हो गया था। अभी जो बिजली स्टेडियम में आ रही है, वह पर्याप्त क्षमता की नहीं है और इससे फ्लड लाइट्स आदि नहीं जल सकती। इसलिए ही यहाँ पर फ्लड लाइट्स के लिए जनरेटर का प्रयोग किया जाता है। हालांकि वो चिंता का विषय इसलिए नहीं होगा क्योंकि इससे बिजली बीच में कटने का भी खतरा नहीं होगा।
IND vs AUS 4th T20: पारी के बीच में होगा लेजर लाइट शो
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर में आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक सुन्दर लेजर लाइट शो भी होगा। मैच से पहले इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इससे पहले यहां भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच खेला गया था, उस दौरान भी सुन्दर लेजर लाइट शो हुआ था।
रायपुर स्टेडियम में गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला और बल्लेबाजों के लिए चुनौती
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के शुरुआत 2 मैच भारत ने जीते थे लेकिन तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी कर जीत दर्ज की। हालांकि उस मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल समेत ऑस्ट्रेलिया के 6 टॉप खिलाड़ी वापस वतन लौट चुके हैं। शुरूआती तीनों मैच हाई स्कोरिंग रहे लेकिन रायपुर स्टेडियम में गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा और बल्लेबाजों के लिए चुनौती।
यह भी पढ़े : IPL 2024 से पहले AB de Villiers ने खोली दिल्ली कैपिटल्स की पोल, कह गए बड़ी बात
भारतीय T20 स्क्वॉड
रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेट कीपर), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई।
ऑस्ट्रेलिया T20 स्क्वॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मकडर्मोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शार्ट, केन रिचर्डसन।