IND vs AUS T20 Series: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 International series के दौरान भारतीय टीम के इन चार्ज हो सकते हैं। यह सीरीज विश्व कप समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी। विश्व कप के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पास विकल्प होगा कि वह इस पूर्व भारतीय कप्तान से पुन: आवेदन का request करे क्योंकि बीसीसीआई को नियमों के अनुसार इस पद के लिए फिर से re-applications करने होंगे।
यह भी पढ़े : ENG vs SL: श्रीलंका का इंग्लैंड के खिलाफ विजय रथ जारी, इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
ये देखना होगा कि 51 वर्षीय द्रविड राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में बरकरार रहना चाहते हैं या नहीं क्योंकि इसके तहत काफी यात्रा करनी होती है और लगातार दबाव रहता है। संभावना है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों को कोचिंग दे चुके द्रविड़ इस टी20 लीग में वापसी कर सकते हैं जिसमें अब 10 टीम खेलती हैं।
लेकिन पूरी संभावना है कि विश्व कप के दौरान देश में 10 हजार किमी से अधिक की यात्रा के बाद द्रविड़ के साथ सूर्यकुमार यादव के अलावा पूरी टीम को आराम दिया जा सकता है। बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘राहुल ने जब भी ब्रेक लिया है तो वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और विश्व कप के तुरंत बाद होने वाली इस श्रृंखला में भी ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है।’’
यह भी पढ़े : पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज Important मुकाबले से हुआ बाहर
अगर नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं तो लक्ष्मण काफी मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने एक प्रक्रिया तैयार की है जहां एनसीए के प्रभारी और सारी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को भूमिका के लिए तैयार किया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में अधिकतर उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के अलावा एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाने की संभावना है जिससे कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए तरोताजा हो सकें जहां भारत को तीन टी20, इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 श्रृंखला विशाखापत्तनम में 23 नवंबर को शुरू होगी।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…