IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम रवाना हो गई है। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी आज टीम से जुड़ जाएंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 27 सितम्बर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े : गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स ने पहला सीपीएल खिताब जीता, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा जमा लिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा जमा लिया है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की थी। अब तीसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
वहीं सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन अब यह तीनो ही खिलाड़ी तीसरे वनडे में टीम से जुड़ जाएंगे।
दूसरे वनडे के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था
आराम की वजह से जसप्रीत बुमराह दूसरे वनडे में नहीं खेले। बीसीसीआई ने ट्वीट किया था कि टीम प्रबंधन ने उन्हें अपने परिवार से मिलने और कुछ समय का ब्रेक लेने की अनुमति दी है। दूसरे वनडे के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था। वहीं राजकोट में होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे के लिए बुमराह उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़े : शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में दिया गया आराम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया
टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।