img

IND vs ENG, 3rd Test: अश्विन की पत्नी ने 500 टेस्ट विकेट को लेकर शेयर किया इमोशनल कर देने वाला पोस्ट

Ansh Gain
3 months ago

IND vs ENG, 3rd Test: भारतीय टीम ने रविवार, 18 फरवरी को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 434 रनों से विजयी परचम फहराया। भारत की यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन के लिए राजकोट टेस्ट यादगार और थोड़ा टेंशन वाला रहा।

IND vs ENG, 3rd Test: मां की बीमारी के कारण छोड़ना पड़ा तीसरा टेस्ट :-

अश्विन मैच के दूसरे दिन, 16 फरवरी जैक क्रॉली को आउट कर 500 टेस्ट विकेट कंप्लीट किए। हालांकि, अश्विन को 500वां शिकार करने के कुछ समय बाद मां की बीमारी के कारण मुकाबले को बीच में छोड़ना पड़ा। वह फिर चौथे दिन टी ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे। उन्होंने टॉम हार्टली के रूप में 501वां विकेट लिया।

अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट :-

अश्विन की उपलब्धि को लेकर पत्नी प्रीति नारायण ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। प्रीति ने लिखा,

”हमें हैदराबाद (पहले टेस्ट) में 500वें विकेट की तलाश थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वाइजैग (दूसरा टेस्ट) में भी चूक गए। 499वें पर मैंने ढेर सारी मिठाइयां खरीदीं और घर पर सभी को बांटीं। 500वां विकेट आया और शांति से चला गया। जब तक ऐसा नहीं हुआ। 500 और 501 के बीच में बहुत कुछ हुआ। हमारी जिंदगी के सबसे लंबे 48 घंटे थे। लेकिन यह 500 के बारे में है। और उससे पहले 499 के बारे में। क्या गजब की उपलब्धि है। शानदार इंसान। अश्विन, मुझे आप पर बेहद गर्व है और हम आपसे प्यार करते हैं!”

ये भी पढ़े :- पूर्व कप्तान Souarv Ganguly ने हॉस्पिटल में सेलिब्रेट किया अपनी मां का जन्मदिन

अश्विन टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय :-

गौरतलब है कि अश्विन टेस्ट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और कुल नौवें गेंदबाज हैं। उन्होंने एक बड़ा इतिहास रच है। वह दूसरे सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।

अश्विन ने 98वें मैच में जबकि कुंबले ने 105 और वॉर्न ने 108 टेस्ट में इतने विकेट चटकाए। उनके बाद लिस्ट में ग्लेन मैकग्रा (108) और नाथ लियोन (123) का नंबर है। टेस्ट में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी श्रीलंका के पूर्व धाकड़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में यह कारनमा अंजाम दिया था।

टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज :_

  • 800 – मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
  • 708- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
  • 696 – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
  • 619 – अनिल कुंबले (भारत)
  • 604 – स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
  • 563 – ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
  • 519 – कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)
  • 517 – नाथ लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
  • 501 – रविचंद्रन अश्विन (भारत)

ये भी पढ़े :- IND vs ENG, 3rd Test: रोहित शर्मा ने अश्विन की फैमिली इमरजेंसी पर दिया बड़ा बयान

Recent News