भारत ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम: भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले गए सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में पारी और 64 रनों से रौंदकर कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। इनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के नाम पहली बार जुड़ा है।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत का विन/लॉस रेश्यो हुआ 1 :-
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया का विन/लॉस रिकॉर्ड 1 का हुआ है। इसका मतलब है कि टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में जीतने मैच हारे हैं उतने ही जीते भी हैं। 92 साल के भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
टीम इंडिया ने 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। पिछले 92 सालों में भारत ने कुल 579 मैच खेले हैं जिसमें 178 मैच उन्होंने जीतने हैं वहीं इतने ही मैच उन्होंने हारे हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 222 मैच ड्रॉ खेले हैं वहीं एक मैच टाई भई रहा है।
1950 के डेकेड में मिली थी भारत को पहली जीत :-
बात टीम इंडिया के हर डेकेड के विन/लॉस रिकॉर्ड की करें तो, 1930 के डेकेड में भारत ने 7 में से 5 मुकाबले गंवाए थे, वहीं इस दौरान दो मैच ड्रॉ रहे थे। वहीं 1940 के डेकेड में ये रिकॉर्ड 0-11 का हुआ। भारत को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत 1950 के डेकेड में मिली थी। भारत ने 1952 में अपने 24वें टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर पहला टेस्ट जीता था। इस डेकेड में भारत के हाथ कुल 6 जीत लगी थी।
ये भी पढ़े :- धर्मशाला टेस्ट जीत भारत ने बदला 112 साल पुराना इतिहास
धीरे धीर बढ़ता गया भारत का विन/लॉस रेश्यो :-
1960 के डेकेड में जीत और हार का रिकॉर्ड 116 मैचों में 15-49 का रहा, वहीं 1970 में 180 मैचों में 32-68 का, 1980 के दशक में 261 मैचों में 43-89 का, 1990 के दशक में 330 मैचों में 61-109 का, 2000 के दशक में 433 मैचों में 101-136 का, 2010 के डेकेड में 540 मैचों में 157-165 का और अब 2020 के दश में पहली बार जीत हार का रिकॉर्ड बराबरी पर पहुंचा है।
प्रत्येक डेकेड में टेस्ट में भारत का विन/लॉस का रिकॉर्ड :
- 1930 – 0-5 (7 मैच)
- 1940 – 0-11 (20)
- 1950 – 6-28 (64)
- 1960 – 15-49 (116)
- 1970 – 32-68 (180)
- 1980 – 43-89 (261)
- 1990 – 61-109 (330)
- 2000 – 101-136 (433)
- 2010 – 157-165 (540)
- 2024 – 178-178 (579)
भारत के अलावा केवल 4 टीमों का विन/लॉस रेश्यो 1 से ज्यादा :-
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के अलावा 4 टीमें ऐसी है जिनका विन/लॉस रिकॉर्ड 1 या उससे अधिक है। ऑस्ट्रेलिया इस मामले में 1.780 के रिकॉर्ड के साथ टॉप पर है, वहीं इंग्लैंड (1.209) दूसरे, साउथ अफ्रीका (1.105) तीसरे और पाकिस्तान (1.042) चौथे पायदान पर है।
ये भी पढ़े :- WPL 2024: दीप्ति शर्मा बनी WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय