IND vs ENG, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5वे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपना 100वां टेस्ट मैच पूरा कर लेंगे। वह भारत के खिलाफ सात मार्च से धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इस आंकड़े को छू लेंगे।
हालांकि, बेयरस्टो के लिए इंडिया सीरीज कुछ खास नहीं रही। वह अभी तक अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं। उन्होंने पिछले चार मैचों में 21.25 की औसत से सिर्फ 170 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 38 है। बेयरस्टो लंबे समय से धमाल नहीं मचा पाने के कारण आलोचना झेल रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि बेयरस्टो का फ्यूचर खतरे में है क्योंकि उनके बल्ले पर जंग लग चुकी है।
वॉन ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि बेयरस्टो भले ही 100वें टेस्ट में मैदान पर दिखें लेकिन अगले मैच में उनका पत्ता कट जाएगा। वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए कॉलम में लिखा,
”जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे और मैं इससे खुश हूं। उनको लेकर लचीलापन है, भावना के संदर्भ में भी देखें तो भी। मेरा मानना है कि अगर आप 99 टेस्ट तक पहुंच जाते हैं तो आप 100वां खेलने के हकदार हैं। हालांकि, आप इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि वह अपने 101वें टेस्ट से चूक सकते हैं। उन्होंने टीम में वापस आने के बाद से 10 टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, खासकर भारत में।”
ये भी पढ़े :- WPL 2024: मेग लैनिंग ने T20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि
बेयरस्टो ने पिछले साल पैर की चोट से उबरने के बाद वापसी की थी लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बेयरस्टो के धर्मशाला में खेलने की पूरी संभावना है। वह इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें खिलाड़ी बनेंगे।
भारत के हाथों चौथा टेस्ट गंवाने इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने कहा था, ”जॉनी को माइलस्टोन पसंद है। वह उससे दूर नहीं रहेंगे और वह खेलेंगे। यह उनके लिए वाकई इमोशनल पल होगा। हर कोई जॉनी की कहानी जानता है। वह काफी इमोशनल इंसान हैं और बड़ी उपलब्धियां उनके लिए बहुत मायने रखती हैं। हम इसे उनके साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं।”
ये भी पढ़े :- ऑस्ट्रेलिया ने 8 साल बाद न्यूजीलैंड को घर में घुसकर दी मात, भारत को हुआ बड़ा फायदा
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…