यशस्वी जायसवाल के पास सुनहरा मौका: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे है।
धर्मशाला में खेले जाने वाले आखरी मैच में भारत के उभरते स्टार यशस्वी जायसवाल के सुनील गावस्कर का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
दरअसल 1971 में 4 मैच की टेस्ट सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 21 साल के सुनील गावस्कर ने 8 इन्निंग्स में 774 रन बनाये थे। यह किसी भी भारतीय द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस सीरीज में गावस्कर ने 65, 67, 116, 64, 01 ,117*, 124 and 220 रन बनाये थे।
अब लगभग 50 साल से ज्यादा का समय हो चूका है जब से यह रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया ही लेकिन अब यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट सीरीज में अपने शानदार परफॉरमेंस के दम पर यह मौका बनाया है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ दे।
जायसवाल ने अब तक 4 टेस्ट मैच में 93.57 के एवरेज से 655 रन बना लिए है और अब वह पांचवे टेस्ट में 120 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को तोड़कर इस मामले में नंबर एक बन सकते है। जायसवाल ने अब तक 8 इन्निंग्स में 80, 15, 209, 17, 10, 214, 73 और 37 रन बनाये है।
ये भी पढ़े :- रुतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं CSK के नए कप्तान
एक टेस्ट सीरीज में सबसे जयादा रन बनाने के मामले में ओवरआल नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन है जिन्होनें 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 139.14 के एवरेज से 974 रन बनाये है। नंबर 2 पर इंग्लैंड के वैली हालमोंड है जिन्होनें 1928-29 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113.12 के एवरेज से 905 रन बनाये। वही तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर है जिन्होनें इंग्लैंड के खिलाफ 1989 में 89.3 के एवरेज से 839 रन बनाये थे।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…