IND vs ENG, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जा रहा है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को पहले ही 3-1 से गवा चुका है और अब आखरी मैच में हार के अंतर को कम करने के लिए इंग्लैंड पूरी जी जान से कोशिश कर रहा है लेकिन इसमें वह काफी हद तक फेल हो गया है क्योकि वह 5वे टेस्ट के पहले ही दिन 218 रन पर सिमट गयी है।
इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को धराशाही करने का सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम के स्टार स्पिन डुओ रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव रहे जिन्होनें मिलकर इंग्लैंड के 9 बल्लेबाज़ों को चलता किया।
जहाँ कुलदीप यादव ने जैक क्रौली, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को आउट किया तो वही अश्विन ने बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन को आउट किया। बाकि बचा एक विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए जिन्होनें जो रुट को चलता किया। इस मैच में 10 के 10 विकेट इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स ने ही लिया जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
साथ ही इस मैच में हमे कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है को ट्रिब्यूट देते हुए भी नज़र आये जिसने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल कुलदीप ने पांच विकेट हासिल करने के बाद भी मैच बाल अश्विन को थमा दी और उन्हें टीम को ग्राउंड के बाहर लीड करने को कहा।
हालाँकि, अश्विन ने एक सीनियर खिलाड़ी होने के रोल को अच्छे से निभाते हुए गेंद वापिस कुलदीप को थमा दी और उन्हें टीम को मैदान से बाहर लीड करने को कहा क्योकि वह जानते थे कि इसको कुलदीप ज्यादा डीसर्व करते है।
बात करे भारत के पहली पारी की तो अब तक भारत ने 218 रनो के टारगेट का पीछा करते हुए पहले दिन के अंत तक 30 ओवर में 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए है। जहा यशस्वी जायसवाल 57 रन की पारी खेलकर शोएब बाशीर का शिकार बने तो वही कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर अभी भी क्रीज़ पर डेट हुए है।
ये भी पढ़े :- विराट कोहली कब करेंगे क्रिकेट में वापसी ? एबी डिविलियर्स ने खोला राज़
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…