बेन स्टोक्स ने किया अपने ‘main target’ का खुलासा: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच गुरुवार, 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। भारत सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है और अब तक इंग्लैंड को सिर्फ पहले टेस्ट में जीत नसीब हुई है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के हाथों सीरीज गंवाने के बावजूद ज्यादा चिंतित नहीं हैं और वह इसे पॉजिटिव नजरिए से देख रहे हैं। उनका कहना है कि इंग्लैंड भले ही सीरीज हार गया लेकिन बतौर टीम काफी प्रोग्रेस हुई है। उन्होंने साथ ही बताया कि धर्मशाला में इंग्लैंड का मेन टारगेट क्या होगा?

क्या है बेन स्टोक्स का ‘main target’ :-

बेन स्टोक्स की ख्वाहिश है कि इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में जीत हासिल करे ताकि सीरीज में हार का अंतर कम हो सके। उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”इस वक्त सीरीज 3-1 पर है। आप सोचते हैं कि यह सफलता नहीं बल्कि नाकामी है। लेकिन मैं इसे अलग एंगल से देखता हूं। मुझे लगता है कि हमने एक टीम के रूप में प्रगति की है, भले ही नतीजे वो नहीं आए, जो हम चाहते थे। 3-1 या 4-1 की तुलना में 3-2 सुनना ज्यादा बेहतर रहेगा। हम धर्मशाला में 3-2 हासिल करने की कोशिश करेंगे।”

ये भी पढ़े :- PSL में नहीं लगाए लंबे छक्के इसीलिए पाकिस्तान टीम संग लेगी ट्रेनिंग

2012 के बाद से घर पर नहीं गवाई कोई भी टेस्ट सीरीज :-

भारत ने साल 2012 के बाद से घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। भारतीय टीम ने तब से लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती हैं। वहीं, स्टोक्स ने 2022 में इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहली बार सीरीज हार झेली है।

स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड ने भारत दौरे पर आने वाली अन्य टीमों की तुलना में उतनी आसानी से शिकस्त का सामना नहीं किया। उन्होंने कहा, ”आप बस इतना कर सकते हैं कि नेट्स में पसीना बहाएं क्योंकि वहीं आप बेहतर होते हैं। यहां आने वाली कई टीमों के विपरीत हमने डटकर मुकाबला किया।”

ये भी पढ़े :- धोनी का नया रोल: ‘कैप्टन कूल’ बनेंगे ‘मेंटॉर कूल’?