IND Vs SA ODI World Cup 2023: विराट-रोहित के लिए आज का दिन है बेहद खास. वनडे विश्व कप 2023 में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला जाएगा।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन भी है और आज तक विराट अपने जन्मदिन के मौके पर कभी नहीं हारे हैं ऐसे में फैंस को आज विराट की तरफ से बड़ा तोहफा मिल सकता है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी होंगे पाकिस्तान टीम के नए चीफ सेलेक्टर
दरअसल, विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से एक शतक पीछे हैं। विराट के नाम वनडे इंटरनेशनल में 48 शतक हो गए है आज फैंस को उम्मीद है कि अपने जन्मदिन के मौके पर विराट 49वां शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
बता दें, इससे पहले भी विराट कोहली दो बार अपने जन्मदिन के मौके पर मैच खेल चुके हैं। एक मैच विराट ने साउथ अफ्रीका तो दूसरा मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले हैं और दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।
हालांकि, इन दोनों मैचों में विराट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन आज फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और हो भी क्यों ना, World Cup 2023 में विराट का प्रदर्शन ही कमाल का रहा है।
टूर्नामेंट में विराट भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। इस World Cup में विराट के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकल चुके हैं।
बता दें, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान काफी खास है। इस मैदान पर रोहित ने कई बड़े मुकाम हासिल किए है।
इसी मैदान पर रोहित ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया थाय़ इतना ही नहीं डेब्यू करते हुए रोहित ने इस मैदान पर शानदार शतक भी लगाया था।
ये भी पढ़े: AUS vs ENG: कप्तानी छोड़ देंगे Jos Buttler! खुद पर ही केह दी बड़ी बात
यहां बल्लेबाजी करना रोहित शर्मा को काफी पसंद है। साल 2014 में रोहित ने इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने आईपीएल का खिताब भी मुंबई इंडियंस को जिताया है।
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…