IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसका पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे के लिए टीम घोषित कर दी है.

यह भी पढ़े : IND vs AUS: पाकिस्तान के एक और world record के नजदीक पहुंचा भार

इन दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला गया था भारत को इसमें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

यह भी पढ़े : T20 World Cup में कप्तान को लेकर आशीष नेहरा का बड़ा बयान

रोहित शर्मा (भारत) – 420 रन

डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 18 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 379 रन बनाए हैं.

सुरेश रैना (भारत)- इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 12 मैचों में 339 रन बनाए हैं.

विराट कोहली (भारत)- इस पूर्व भारतीय कप्तान ने दोनों देशों के बीच हुए 13 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 318 रन बनाए हैं.

क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका)- क्विंटन डि कॉक ने 10 मैचों में 312 रन बनाए हैं.