IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसका पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे के लिए टीम घोषित कर दी है.
यह भी पढ़े : IND vs AUS: पाकिस्तान के एक और world record के नजदीक पहुंचा भार
इन दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला गया था भारत को इसमें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं.
यह भी पढ़े : T20 World Cup में कप्तान को लेकर आशीष नेहरा का बड़ा बयान
रोहित शर्मा (भारत) – 420 रन
डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 18 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 379 रन बनाए हैं.
सुरेश रैना (भारत)- इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 12 मैचों में 339 रन बनाए हैं.
विराट कोहली (भारत)- इस पूर्व भारतीय कप्तान ने दोनों देशों के बीच हुए 13 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 318 रन बनाए हैं.
क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका)- क्विंटन डि कॉक ने 10 मैचों में 312 रन बनाए हैं.
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…