IND vs WI 1st T20 2023: ब्रायन लारा स्टेडियम में गेंदबाजों का रहता है बोलबाला। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।
मैच का आयोजन त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर पहला टी20 मैच साल 2009 में खेला गया था।
यह भी पढ़ें: IND vs WI T20 सीरीज 2023: वेस्टइंडीज से भारत लौट रहे ये खिलाड़ी
इसके बाद से कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं। इसी ग्राउंड पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मैच भी खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।
क्वींस पार्क ओवल की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।
इसकी वजह यह है कि यह पिच काफी धीमा है, जिससे यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को अतिरिक्त मदद मिलती है।
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 115 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 112 रन है। यहां अब तक एक भी शतक नहीं लगा है।
ब्रायन लारा स्टेडियम के नाम से मशहूर त्रिनिदाद स्थित क्वींस पार्क मैदान पर भारतीय टीम ने सिर्फ एक टी20 मैच खेला है।
इस मुकाबले में उसे 16 रनों के अंतर से जीत मिली थी। वहीं वेस्टइंडीज ने मैदान पर कुल 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसे 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: हाशिम अमला को तीन साल के लिए लायंस टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया
टी20 में IND vs WI हेड टू हेड:
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अब तक 25 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीते हैं।
एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। अंतिम बार 2022 में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी और उसे भारत ने 3-1 से जीता था। भारत ने वेस्टइंडीज में खेले गए 7 में से 4 मैच जीते और 3 हारे हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…