IND vs WI सीरीज 2023: IND vs WI के स्क्वॉड सिलेक्शन से नाखुश पूर्व भारतीय क्रिकेटर.भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा (India tour of West Indies 2023) करेगी।
पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा
इसकी शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी, पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा. बीसीसीआई ने बीते शुक्रवार को टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़े: Asian Games 2023 में नजर नहीं आएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा
इस सिलेक्शन पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं, इसमें एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का भी जुड़ गया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से वसीम ने सरफ़राज़ खान को टीम में नहीं रखने और ऋतुराज गायकवाड़ को रखने के लिए चयन पर सवाल उठाए।
वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर 3 सवाल खड़े किए। पहले पॉइंट में उन्होंने सरफ़राज़ खान को नहीं चुनने पर सवाल खड़ा किया।
आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट स्क्वॉड दोनों में जगह दी गई है। चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव को स्क्वॉड से बाहर रखा गया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ना वनडे और ना ही टेस्ट स्क्वॉड में जगह दी गई है. वसीम जाफर ने शमी को बाहर रखने पर भी सवाल खड़ा किया।
वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम 2023
- रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुबमन गिल, 3. ऋतुराज गायकवाड़, 4. विराट कोहली, 5. यशस्वी जायसवाल, 6. अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), 7. केएस भारत (विकेट कीपर), 8. ईशान किशन (विकेट कीपर), 9. रविचंद्रन अश्विन, 10. रविंद्र जडेजा, 11. शार्दुल ठाकुर, 12. अक्षर पटेल, 13. मोहम्मद सिराज, 14. मुकेश कुमार, 15. जयदेव उनादकट, 16. नवदीप सैनी।
यह भी पढ़े: आईसीसी ने की आधिकारिक घोषणा, इस दिन होगा वर्ल्डकप शेड्यूल का ऐलान
वेस्टइंडीज के लिए भारत की वनडे टीम 2023
- रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुबमन गिल, 3. ऋतुराज गायकवाड़, 4. विराट कोहली, 5. सूर्यकुमार यादव, 6. संजू सैमसन (विकेट कीपर), 7. ईशान किशन (विकेट कीपर), 8. हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), 9. शार्दुल ठाकुर, 10. रविंद्र जडेजा, 11. अक्षर पटेल, 12. युजवेंद्र चहल, 13. कुलदीप यादव, 14. जयदेव उनादकट, 15. मोहम्मद सिराज, 16. उमरान मलिक, 17. मुकेश कुमार।