IND vs WI टी-20 सीरीज 2023: वेस्टइंडीज से इंडिया लौट रहे ये खिलाड़ी। आयरलैंड दौरे पर भी नहीं जाएंगे। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से फटाफट क्रिकेट का तड़का लगने वाला है।
आज से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम वनडे और टेस्ट सीरीज जीत चुकी है।
ऐसे में अब उसकी नजरें टी-20 सीरीज जीतने पर भी होगी, टीम की कमान हार्दिक पांड्या के पास है।
हालांकि इस बीच कुछ बारतीय खिलाड़ी अब वापस भारत लौट रहे हैं। जो आगे आयरलैंड दौरे का भी हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: हाशिम अमला को तीन साल के लिए लायंस टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया
वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल रहे टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी अब वापस भारत लौटने वाले हैं। क्योंकि टी-20 सीरीज में लगभग सभी नए खिलाड़ियों को मौका मिला है।
जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम पांच मैच खेलेगी। वहीं कैरेबयाई टीम की कमान रोवमन पॉवेल के हाथों में होगी। जो खिलाड़ी भारत वापस लौट रहे हैं उनमें।
हालांकि इनमें ऋतुराज गायकवाड़ वेस्टइंडीज में रुक सकते हैं। क्योंकि उन्हें ऑयरलैंड दौरे पर भी जाना है।
ऐसे में वह वेस्टइंडीज से सीधे ऑयरलैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। ऑयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: Shoaib Malik और Sania Mirza के बीच एक बार फिर उठी तलाक की अफवाहें
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the WI-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get GT vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MI vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…