IND vs WI T20I: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20) का चौथा और पांचवा मैच यूएसए के फ्लेरिडा में खेलना हैं, जिसका चौथा मैच (IND vs WI 4th T20) आज यानी 12 अगस्त को खेला जाएगा। हालांकि इसके लिए टीम इंडिया यूएसए पहुंच चुकी है। इस टीम में ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद है, जो यूएसए पहली बार गए है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों को यूएसए का नाम सुनते ही दिमाग में क्या ख्याल आता है? वहीं टीम ने इस सवाल पर दिलचस्प जवाब दिया है।
यह भी पढ़े : Ind vs WI के बीच चौथा टी20 आज Florida में, 7 साल से जीत की राह पर टीम इंडिया
IND vs WI T20I: टीम इंडिया के सदस्य यूएसए सुनते ही सबसे पहले उनके दिमाग कौन सी बात आती है
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। हालांकि आप वीडियो में देख सकते हैं कि टीम के सभी खिलाड़ी यूएसए के बारे में बात करते हुए दिख रहे है। वीडियो में देख सकते हैं कि सबसे पहले हार्दिक पांड्या जवाब देते हैं और कहते है कि “मुझे लगता है कि यूएसए आने का बहुत लोगों का सपना होगा”। इसके बाद स्टार पेसर मुकेश कुमार दिखाई पड़ते है और वो यूएसए को लेकर कहते हैं कि “मैंने तो अमेरिका सुना था, पढ़ाई-लिखाई के बाद यूएसए सुना है”।
अर्शदीप “मियामी शॉपिंग”
वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्शदीप “मियामी शॉपिंग” कहते हुए दिख रहे हैं। उसके बाद वीडियो में यशस्वी जायसवाल दिखते है और वो यूएसए को लेकर कहते है कि “लाइफस्टाइल”। इसके बाद अक्षर पटेल यूएसए को लेकर कहते हैं कि “गुजराती”। वहीं बाद में संजू सैमसन भी नजर आते हैं। हालांकि यूजी चहल भी यूएसए को दिचस्प जवाब देते हैं। उन्होंने कहा कि “जब मैं यूएसए का नाम सुनते है तो मुझे जीटीए गेम का ख्याल आता है”।
यह भी पढ़े : Asia Cup 2023 Bangladesh Squad: बांग्लादेश ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन को कप्तानी
सूर्यकुमार – आईसक्रीम और चीजकेक
वीडियो में एक-एक करके सभी खिलाड़ियों ने जवाब दिए हैं। हालांकि इनसब के बाद टी20 के नंबर-1 बल्लेबाजा सूर्यकुमार भी यूएसए को लेकर कहते हैं कि “आईसक्रीम और चीजकेक”। वहीं कुलदीप यादव फुटबॉल को लेकर कहते है कि “जहां मेसी जाएंगे, वहां उनके फैंस जाएंगे और उनमें से मैं भी हूं”। गिल ने कहा कि “यहां हमारे रिश्तेदार बहुत है और उनका ही ख्याल आता है”।
रवि बिश्नोई – मुझे लगा था कि यहां ठंड होगी लेकिन यहां तो गर्मी है
आवेश खान ने कहा कि “मुझे पहला मैन ऑफ दे मैच का आवार्ड इसी मैदान पर मिला था”। उमरान कहते है कि “बहुत अच्छा लग रहा पहली बार यहां आकर”। वहीं तिलक वर्मा यहां खेलने के लिए काफी उत्साहित है और वीडियो के आखिरी में रवि बिश्नोई दिखाई देते हैं और वो कहते है कि “मुझे लगा था कि यहां ठंड होगी लेकिन यहां तो गर्मी है”।