IND vs WI T20Is 2023: T20I सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज रवाना हुए भारत के युवा खिलाड़ी। भारत बनाम वेस्ट इंडीज टी-20 सीरीज के लिए भारतीय युवा खिलाड़ी भी रवाना हो गए हैं।

भारतीय टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी:-

आज 27 जुलाई से शुरु हो रही एक दिवसीय मुकाबलों की सीरीज के बाद भारतीय टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी, जो तीन अगस्त से शुरु होगी।

यह भी पढ़े: हरमनप्रीत कौर के व्यवहार पर मिताली राज का बड़ा बयान

पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ी पहले ही वेस्ट इंडीज पहुंच चुके हैं।

इसके बाद बल्लेबाज तिलक वर्मा और गेंदबाज रवि बिश्नोई व आवेश खान ने बृस्पतिवार को वेस्ट इंडीज के लिए उड़ान भर ली।

एक दिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला एक अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद तीन अगस्त से त्रिनिदाद में पांच टी-20 मुकाबलो की सीरीज की शुरुआत होगी।

आखिरी टी-20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा, जिसके साथ ही भारत के इस दौरे का समापन होगा। टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।

IND vs WI T20s 2023: भारत के युवा खिलाड़ी T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज हुए रवाना

टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान से ही टीम का हिस्सा:-

वहीं, टी-20 स्क्वाड में शामिल शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान से ही टीम का हिस्सा हैं।

युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की यह डेब्यू सीरीज होगी। हैदराबाद के बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक आईपीएल के पिछले दो सत्र के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे हैं जिनका स्ट्राइक रेट 47 मैचों में 142 से अधिक का रहा है।

खिलाड़ियों ने अपने वेस्ट इंडीज रवाना होने की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। जिसमें आवेश खान और रवि बिश्नोई साथ में नजर आ रहे हैं।

IND vs WI T20s 2023: भारत के युवा खिलाड़ी T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज हुए रवाना

सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड का हिस्सा:-

हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। जिसके मद्देनजर वह पहले ही कैरेबियाई देश पहुंच चुके हैं।

टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं, अब वनडे सीरीज में भारत का लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखने का होगा।

IND vs WI T20s 2023: भारत के युवा खिलाड़ी T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज हुए रवाना

यह भी पढ़े:  Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान की महिला टीम घोषित

साथ ही यह सीरीज आगामी एशियाई कप और विश्व कप के नजरिए से भी अहम होगी। उधर, कैरेबियन खिलाड़ी भी सीरीज के जरिए वापसी की पूरी कोशिश करेंगे।