img

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल के साथ तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका, इंडियन ब्लू जर्सी पहनने का मौका

Sarita Dey
1 year ago

भारत और वेस्ट इंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टी-20 मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज (IND vs WI T20 Series) के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली युवा टीम पूरी तरह से तैयार है। पहले टी-20 मैच में उभरते युवा सितारे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ तिलक वर्मा (Tilak Verma) को मौका दिया जा सकता है, दोनों ही खिलाड़ियों का यह भारत के लिए टी-20 डेब्यू होगा। वेस्ट इंडीज दौरे (India Tour of West Indies) की शुरुआत में ही यशस्वी जायसवाल अपनी सुनहरी छाप छोड़ चुके हैं। वहीं, तिलक वर्मा भी अपने डेब्यू मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़े : IND vs PAK WC 2023: विश्व कप शेड्यूल 2023 में बदलाव से सहमत हुआ पाकिस्तान

यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी

21 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में पहले ही मैच में डेब्यू करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए 171 रनों की पारी खेली थी। वहीं, टी-20 की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 49.07 के औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 625 रन बनाए थे। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत यशस्वी ने विश्व भर में चर्चाएं बटोरी हैं।

यह भी पढ़े : Shaheen Afridi ने ‘दी हंड्रेड’ डेब्यू के पहले ही मैच में दिया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत बनाम वेस्ट इंडीज के टेस्ट मैच में यशस्वी ने किया कई रिकार्ड अपने नाम

12 जुलाई को हुए भारत बनाम वेस्ट इंडीज के टेस्ट मैच में यशस्वी ने बेहद सूझ बूझ के साथ बल्लेबाजी की थी और कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए थे। ऐसे में यशस्वी के आंकड़ों को देखते हुए उन्हें टी-20 में भी डेब्यू कराए जाने की पूरी संभावना है। वहीं, युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा भी टी-20 सीरीज में बहू प्रतीक्षित डेब्यू कर सकते हैं। तिलक के टीम इंडिया में शामिल होने से टीम प्रबंधन को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा। अगर जायसवाल को यहां डेब्यू कराया जाता है तो निसंदेह उन्हें सलामी बल्लेबाजी की भूमिका सौंपते हुए ओपनिंग पर उतारा जाएगा। वहीं, तिलक वर्मा अगर जर्सी पहनते हुए तो उन्हें नंबर पांच के बल्लेबाज की जगह दी सकती है। ऐसे में नंबर तीन के लिए कन्फूशन की स्थिति बन सकती है।