IND vs NED ODI World Cup 2023: भारत ने वर्ल्ड कप में पहली बार लगातार 9 जीत के साथ रचा इतिहास। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का लीग स्टेज अजेय रहते हुए ही खत्म किया। आखिरी मैच में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर जीत दर्ज कर ली है। इस बीच दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली।
टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। शुरुआत में ही कप्तान ने शुभमन गिल के साथ मिलकर बड़े शॉट लगाने शुरु कर दिए थे। रोहित ने 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रनों की पारी खेली। वहीं, गिल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 51 रन बनाए।
ये भी पढ़े: IND vs NED: KL Rahul और Shreyas Iyer की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडियन टीम ने रचा इतिहास
इसके बाद तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने भी अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 56 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रन बनाए। Middle-Order में बल्लेबाज करने आए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने डच गेंदबाजों के पूरी तरह से छक्के छुड़ा दिए थे।
श्रेयस अय्यर ने अपना पहला वर्ल्ड शतक जमाते हुए 94 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, केएल राहुल 62 गेंदों में शतक पूरा कर सबसे तेज वर्ल्ड कप सेंचुरी बनाने वाले भारतीय बन गए। राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली।
भारत ने 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य नीदरलैंड को दिया। नीदरलैंड की ओर से बास डे लीडे ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जबकि वान मीकरेन डर मेर्वे ने 1-1 विकेट चटकाया।
नीदरलैंड 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगभग सभी खिलाड़ी गेंदबाजी करने के लिए लगा दिए। इस मैच में भारत ने बल्लेबाजों को भी गेंदबाजी कराते हुए नया प्रयोग किया। नीदरलैंड की ओर से तेजा निदामानुरू ने सर्वाधिक 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। 39 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए।
जबकि मैक्स ओ डॉड, एकरमैन और सीब्रांड ने Respectively 30, 35 और 45 रनों की पारियां खेली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में कुल 9 गेंदबाज शामिल रहे। मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत मोहम्मद सिराज, स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिए। विराट को इस मैच में पूरे 3 ओवर गेंदबाजी कराई गई। कोहली ने अपने स्पेल में मात्र 13 रन देते हुए नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड को कीपर के हाथों कैच कराया।
इस पारी का 48वां ओवर डालने कप्तान खुद आए। रोहित के ओवर की चौथी गेंद पर निदामानुरू ने छक्का लगाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर भी उन्होंने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कैच बैठे। डच टीम 47.5 ओवरों में 250 रनों के स्कोर पर ढेरा हो गई।
ये भी पढ़े: IND vs NED: Ravindra Jadeja ने Anil Kumble का 27 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर
11 – ऑस्ट्रेलिया, 2003
11 – ऑस्ट्रेलिया, 2007
09 – भारत, 2023*
08 – भारत, 2003
08 – न्यूजीलैंड, 2015
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…