IND vs WI 4th t20 Florida: तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराने के बाद हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली टीम इंडिया शनिवार को Florida में जब चौथे टी20 में उतरेगी, तो उसकी नजरें जीत का सिलसिला बनाए रखने पर होगी। सीरीज का चौथा और पांचवां टी20 मैच क्रमश: 12 और 13 अगस्त को Florida के सेंट्रल ब्रोवॉर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े : CPL 2023: CPL में खेलते नजर आ सकते हैं अंबाती रायुडू
पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच गंवाकर सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए अब चौथा और पांचवां टी20 करो या मरो वाला होगा। वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में 4 रन और दूसरे टी20 में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा रखी थीं।
पहले दो टी20 में छाप छोड़ने में नाकाम रहने वाली भारतीय बैटिंग ने तीसरे टी20 में अपना दमखम दिखाते हुए 160 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया था। पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रन ठोक डाले थे.
सूर्या के अलावा इसी सीरीज से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने लगातार तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 49 रन की नाबाद पारी खेली थी। तिलक इस सीरीज के पहले तीन मैचों में 139 रन के साथ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। इस दौरान वह एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
इस टी20 सीरीज में कुछेक को छोड़कर टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज अपना असर छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं। खासतौर पर पहले तीनों टी20 मैचों में भारत की ओपनिंग जोड़ी नाकाम रही है।
यह भी पढ़े : Shahnawaz Dahani की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, PCB ने दी कड़ी चेतावनी
पहले दो मैचों में ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी 5 और 16 रन ही जोड़ पाई तो तीसरे मैच से भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी भी 6 रन ही बना सकी। इस टी20 सीरीज में सलामी जोड़ी की नाकामी का असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर आया है और वो सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।
भारत के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अब तक विंडीज बल्लेबाजों ने दम दिखाया है। पहले दो मैचों में 41 और 67 रन बनाने वाले निकोलस पूरन से विंडीज टीम को एक और दमदार पारी की उम्मीद होगी।
पूरन तीसरे मैच में 20 रन ही बना सके थे और विंडीज टीम मैच 7 विकेट से गंवाया था। पूरन के अलावा विंडीज टीम के लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल भी अच्छे फॉर्म में हैं, जिन्होंने पहले टी20 में 48 रन बनाने के बाद तीसरे टी20 में 40 रन की अच्छी पारी खेली थी।
कुलदीप यादव ने तीसरे टी20 में 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए विंडीज बल्लेबाजों की राह मुश्किल बना दी थी। इस दौरान वह भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। 30 मैचों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए कुलदीप ने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 34 मैचों में 50 इंटरनेशनल टी20 विकेट झटके थे।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…