India vs West Indies: इन दिनों भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर को वेस्टइंडीज में समुद्र किनारे मस्ती करते हुए देखा गया है।
यह भी पढ़े : स्मृति मंधाना ने लंदन में पांचवें एशेज टेस्ट का लुत्फ उठाया
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं। जिनमे वह वेस्टइंडीज में समुद्र किनारे फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इन फोटो में पांड्या ने पोस्टिक खाने की फोटो भी साझा की है। अब इसी के साथ सोशल मीडिया पर हार्दिक की यह खूबसूरत फोटो जमकर वायरल हो रही हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 114 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वहीं इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ज्यादा कमाल नही दिखा सके। उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट लिया तो बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ पांच रन बनाकर रनआउट हो गए।
वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस भारत करेगा। ऐसे में भारतीय क्रिकट टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है। ताकि विश्व कप के लिए टीम का सही तरीके से चयन हो सके। ऐसे में हार्दिक से भारत को काफी उम्मीद है की वह फॉर्म में लौटे और वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश करें।
यह भी पढ़े : क्या MS Dhoni कभी फिल्म के ‘hero’ बनेंगे ? पत्नी Sakshi ने दिया यह जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुबमन गिल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस
अतिरिक्त खिलाड़ी: डेनिस बुल्ली, रोस्टन चेज़, मैककेनी क्लार्क, केवम हॉज, जायर मैकक्लिस्टर, ओबेड मैककॉय, केविन विकम
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…