INDW vs BANW T20 Series: हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को पछाड़ कर बन गई भारत की नंबर 1 खिलाड़ी। भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला गया।

इसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने अहम योगदान दिया।

शुरुआती विकेट गिरने के बाद वह क्रीज पर गईं और एक से बढ़कर एक शॉट लगाते हुए 35 गेंद पर 54 रन बनाए और टीम को जिताकर वापस लौटीं।

यह भी पढ़े: रिटायरमेंट: वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों ने किया संन्यास का ऐलान

कौर को इस पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

INDW vs BANW: हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को पछाड़ कर बन गई भारत की नंबर 1 खिलाड़ी

रोहित शर्मा से आगे निकली हरमनप्रीत कौर:-

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत लगातार नए-नए मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसे में रविवार को उन्होंने कप्तान के रुप में 6ठी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है।

वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इस मैच से पहले हरमनप्रीत कौर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ पहले पायदान पर थी।

दोनों ने अपने टी20 करियर के दौरान कप्तानी करते हुए 5-5 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीते थे, मगर बांग्लादेश के खिलाफ एक और अवॉर्ड जीत अब हरमनप्रीत कौर रोहित शर्मा से आगे निकल गई है।

INDW vs BANW: हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को पछाड़ कर बन गई भारत की नंबर 1 खिलाड़ी

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले कप्तान:-

  1. हरमनप्रीत कौर- 6
    2.रोहित शर्मा- 5
    3.विराट कोहली- 3
    4.मिताली राज- 2

मैच का लेखा-जोखा:-

भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिग का फैसला किया था। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए थे।

INDW vs BANW: हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को पछाड़ कर बन गई भारत की नंबर 1 खिलाड़ी

115 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा था।

यह भी पढ़े: IND vs WI T20 सीरीज 2023: विराट कोहली ने कोच द्रविड़ के लिए लिखा इमोशनल ‘नोट’

हालांकि बाद में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और टीम को जीत की ओर ले गई।