IPL 2024, ऑनलाइन टिकट: IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑनलाइन टिकट सोमवार,18 मार्च से बिकनी शुरू होगा। MS Dhoni की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम 22 मार्च, शुक्रवार को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के बयान के मुताबिक ऑनलाइट टिकट की प्रोसेस 18 मार्च को सुबह 9:30 बजे पेटीएम और इनसाइडर.इन के माध्यम से शुरू होगी। CSK और RCB के बीच होने वाले मुकाबले की ऑनलाइन टिकट का सबसे कम प्राइस 1700 रुपये हैं, जबकि सबसे महंगा टिकट 7500 का है।
ऑनलाइन टिकट खरीदने पर एक व्यक्ति को सिर्फ दो टिकट मिलेंगे। पहले मैच में एंट्री गेट शाम 4:30 पर खुलेगा। बाहर से खाने की चीज अंदर नहीं ले जा सकेंगे और पानी पीने की व्यवस्था हर स्टैंड में मौजूद रहेगी।
ये भी पढ़े :- IPL 2024 को लेकर BCCI सेक्रेटरी जय शाह का बड़ा ऐलान
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक टीम कैंप से नहीं जुड़े हैं। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। CSK ने 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बने। उसके बाद से धोनी ही कप्तान हैं और उन्होंने 2023 में सीएसके को पांचवां खिताब दिलाया।
ये भी पढ़े :- IPL 2024: बांग्लादेश ने बढ़ाई मुश्किलें! क्या मुस्तफिजुर रहमान छोड़ेंगे IPL?
You will get KAR vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…