IPL 2024 Auction: इन 3 विदेशी खिलाड़ियों के लिए सभी टीमें कर देंगी अपनी तिजोरी खाली। सभी टीमों ने कमर कस ली है। आईपीएल 2024 की Auction प्रक्रिया कल (19 दिसंबर) दुबई में पूरी होने वाली है।
ऑक्शन लिस्ट में इस बार कई बड़े नाम दिखाई दे रहे हैं। Auction से पूर्व सभी टीमों ने अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए कई खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है। ऐसे में सभी टीमों के पास पर्स में भी खूब पैसे हैं।
उम्मीद जताई जा रही है इस बार कुछ खिलाड़ियों के ऊपर जमकर धनवर्षा देखने को मिल सकती है। ऑक्शन से पूर्व बात करें ऐसे तीन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिन पर जमकर पैसे की बारिस हो सकती है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं.
ये भी पढ़े: रोहित शर्मा ही करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी
आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। स्टार्क ने पिछले कुछ सीजन से Prestigious लीग से दुरी बनाई हुई थी, लेकिन इस बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए आईपीएल में शिरकत करने का फैसला लिया है।
स्टार्क के प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कल उनके ऊपर जमकर धनवर्षा हो सकती है। स्टार्क ने आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं। इस बीच उनको 26 पारियों में 20.38 की औसत से 34 सफलता हाथ लगी है।
वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन की बदौलत सबके दिलों में उतरने वाले युवा न्यूज़ीलैंड ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के खेल का हर कोई फैन हो गया है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान में गेंदबाजी से भी जलवा बिखेरने का हुनर रखते हैं।
रचिन को सबसे खास जो बात बनाती है, वह है भारतीय परिस्थिति में उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन। Upper-Order के वह बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं।
इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सभी टीमों के बीच उन्हें अपने पाले में शामिल करने के लिए Competition मच सकती है।
भारतीय परिस्थिति में स्पिनरों का हमेशा से ही जलवा रहा है। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। आरसीबी के लिए उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए खुद को Prove किया है।
ये भी पढ़े: टेस्ट की चारों पारियों में दोहरा शतक बनाने वाला अकेला क्रिकेटर
गेंदबाजी के अलावा वह Lower-Order के विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं। इसलिए आगामी नीलामी में उनके लिए सभी टीमों के बीच जमकर Dispute देखने को मिल सकती है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…