img

IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान की सनराइजर्स हैदराबाद को दी सलाह

Sangeeta Viswas
9 months ago

आईपीएल 2024: IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान की सनराइजर्स हैदराबाद को दी सलाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) ऑक्शन की तारीख अब काफी नजदीक है।

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र:-

19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होने वाली है।

ये भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए फंसा नया पेंच, क्या रिंकू सिंह बनेंगे इस टेंशन का इलाज?

उनमे से एक खिलाड़ी है न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र। रचिन रवींद्र की शानदार बल्लेबाजी पूरी दुनिया ने इस बार वनडे World Cup 2023 में देखी।

तब से ही आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजरें उन पर टिकी है। रचिन शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं अब भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद को रचिन रवींद्र को टीम में शामिल करने की सलाह दी है।

IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान की सनराइजर्स हैदराबाद को दी सलाह

हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी को एक उचित स्पिनर की जरूरत है:-

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पठान ने कहा कि “हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी को एक उचित स्पिनर की जरूरत है जो विकेट ले सके। उनके पास मयंक मारकंडे हैं लेकिन SRH को उनसे कहीं अधिक की जरूरत है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मदद कर सकें।

इसके लिए 2023 World Cup स्टार रवींद्र उन्हें शुरुआती बल्लेबाजी Order की भूमिका में भी मदद कर सकते हैं। टीम एक उचित स्पिनर चाहती हैं जो विकेट लेने वाला हो। उनके पास आदिल राशिद थे लेकिन टीम ने उनको रिलीज कर दिया है।

जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है दो ऑलराउंडर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वो है वाशिंगटन सुंदर और मार्को जानसन। अब अगर सनराइजर्स हैदराबाद रचिन रवींद्र को शामिल कर लेती है तो उनकी प्लेइंग इलेवन काफी मजबूत हो जाएगी।”

IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान की सनराइजर्स हैदराबाद को दी सलाह

रचिन इस टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे:-

बता दें, वनडे World Cup 2023 रचिन रवींद्र के लिए काफी शानदार रहा है। रचिन इस टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

उन्होंने 10 मैच खेलकर 106.44 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए। इस बीच रवींद्र ने नौ पारियों में पांच विकेट भी लिए और खुद को एक प्रभावी विकेट लेने वाला गेंदबाज भी साबित किया।

IPL 2024 की नीलामी से पहले इरफान पठान की सनराइजर्स हैदराबाद को दी सलाह

ये भी पढ़े: Gautam Gambhir की इस पोस्ट पर भड़क उठे Sreesanth, कंट्रोवर्सी की जांच करेगा LLC

आगामी सीज़न से पहले सनराइजर्स ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया। जिनमें एडेन मार्कराम, भुवनेश्वर कुमार, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। दूसरी तरफ टीम ने आदिल राशिद, अकील होसेन, हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया।