IPL 2024, जय शाह: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इस साल देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते IPL 2024 के आधे शेड्यूल का ही ऐलान किया है। BCCI की नजरें लोकसभा चुनावों की तारीखों के अनाउंसमेंट पर थी, ताकि वह देश में ही IPL के 17वें सीजन का आयोजन कर सके।
हालांकि इस बीच कुछ रिपोर्ट्स सामने आईं थी जिसमें कहा गया था कि IPL 2024 के आधे सीजन का आयोजन UAE में हो सकता है, मगर जैसे ही शनिवार, 17 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ तो BCCI ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। जय शाह ने यह कन्फर्म कर दिया कि इस साल भी IPL के पूरे सीजन का आयोजन भारत में ही होगा।
यह दूसरा मौका है जब BCCI लोकसभा चुनावों के बीच IPL के पूरे सीजन का आयोजन देश में ही करेगा। 2019 में इससे पहले बोर्ड ने ऐसे पहली बार किया था। वहीं 2014 में आधा सीजन भारत में तो आधा UAE में हुआ था और 2009 में यह लीग साउथ अफ्रीका में खेली गई थी।
इस इनफार्मेशन को जय शाह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया है। जय शाह ने कहा, “पूरा आईपीएल भारत में ही होगा। बीसीसीआई पूरे शेड्यूल पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे पब्लिक करेगा।”
ये भी पढ़े :-
बता दें, लोकसभा चुनाव सात फेसेस में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। बता दे BCCI को 2019 के आम चुनाव के दौरान भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था लेकिन बोर्ड ने सफलतापूर्वक IPL भारत में आयोजित किया गया था।
आईपीएल 2024 के अभी तक 21 मैचों के ही शेड्यूल का अनाउंसमेंट हुआ है। टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा, वहीं जारी शेड्यूल का आखिरी मुकाबला 7 अप्रैल को है।
ये भी पढ़े :- IPL 2024: बांग्लादेश ने बढ़ाई मुश्किलें! क्या मुस्तफिजुर रहमान छोड़ेंगे IPL?
You will get ADKR vs SWR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get STR vs SIX Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INW vs IRW Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get PR vs MICT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get AA vs CS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…