IPL 2024: आईपीएल 2024 कहां होगा? इस पर सवाल इसलिए उठाये जा रहे है, क्योंकि 2024 में ही भारत के लोकसभा चुनाव होने हैं। 2009 में इन्ही चुनावों के कारण इसे भारत से बाहर (दक्षिण अफ्रीका) में करवाया गया था। आगामी आईपीएल के वेन्यू को लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया है कि हम इतने केपेबल हैं कि चुनावों के साथ आईपीएल भारत में आयोजित हो।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के उसामा मीर की हुई इतनी धुनाई कि दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2019 के बाद आईपीएल 2022 में आईपीएल भारत में हुआ, लेकिन 2022 में भी सिर्फ चार स्टेडियम में पूरे ग्रुप स्टेज के मुकाबले आयोजित किए गए। 2023 में आईपीएल अपने पुराने रूप में लौटा, जब हर टीम के होम ग्राउंड पर मैच खेले गए। ये सब कोरोना के चलते हुए, 2020 में तो टूर्नामेंट बिना दर्शकों के आयोजित किया गया था। आगामी आईपीएल के वेन्यू को लेकर हो रही चर्चा किसी संक्रमण की वजह से नहीं बल्कि चुनावों की वजह से हैं, कि क्या चुनावों के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन उसी तरह हो पाएगा जैसा 2023 में हुआ।
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच में फैंसों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
दैनिक जागरण से बातचीत में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, “ये चुनौती है, लेकिन 2019 में भी चुनाव थे और हमने सफलतापूर्वक आईपीएल का आयोजन किया था। मैं मानता हूँ हमारी सुरक्षा एजेंसियां चुनाव और बाकी आयोजन को एक साथ कराने में सक्षम होगी। अगले साल आईपीएल भारत में ही होगा। कार्यक्रम के लिए हमें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा तारीख कि घोषणा के बाद ही इस पर काम किया जाएगा। देखना होगा कि किस चरण में किस प्रदेश में चुनाव होंगे। उस हिसाब से हम कार्यक्रम बनाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हमें इंतजार करना होगा। हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। सरकार का मार्गदर्शन लेकर हम आईपीएल का सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे।”
आईपीएल का अगला सीजन 17वां संस्करण होगा। 2023 में टूर्नामेंट की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स थी, जिसने एमएस धोनी की कप्तानी में अपना पांचवा खिताब जीता था। सीएसके के आलावा मुंबई इंडियंस ने पांच खिताब जीते हैं। आईपीएल में अब कुल 10 टीमें खेलती है, 2022 से गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल में खेलने लगी हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…