IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले ही MI के एक खिलाड़ी ने 1000 विकेट अपने नाम कर रचा इतिहास। आईपीएल 2024 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कई बड़े खिलाड़ियों की अदला बदली जारी है।
यह ट्रेडिंग 12 दिसंबर तक की जाएगी। इसके बाद 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में करोड़ों फैंस की नजर इस पर बनी हुई है कि उसकी टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल होते हैं।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने जताई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने की इच्छा
इन सबके बीच मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी का यह कारनामा देख बल्लेबाज खौफ खा रहे हैं। मुंबई के एक गेंदबाज ने 1000 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है।
एक ओर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरी ओर विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है।
इस ट्रॉफी में बीते सोमवार को गुजरात और अरुणाचल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला ने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट झटक लिए हैं।
इस पारी के साथ ही पीयूष के एक हजार विकेट भी पूरे हो गए हैं। पीयूष ने यह कारनामा महाजन क्रिकेट अकादमी में किया है। बता दें कि पीयूष चावला ने डोमेस्टिक व्हाइट बॉल क्रिकेट में 254 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
पीयूष चावला के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 445 विकेट हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में 302 विकेट हैं। इन तीनों फॉर्मेट को मिलाकर पीयूष चावला के 1001 विकेट हो चुके हैं। कल ही पीयूष ने 3 विकेट अपने नाम कर यह इतिहास रचा है।
ये भी पढ़े: IPL 2024: ‘Gujarat Titans’ से अलग होने के बाद ‘Hardik Pandya’ हुए इमोशनल, GT को दिया यह खास संदेश
पीयूष मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते हैं। मुंबई ने पिछले आईपीएल सीजन में ही उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, ऐसे में पीयूष मुंबई के लिए काफी किफायती साबित हो सकते हैं। आईपीएल से पहले पीयूष चावला का यह Feat उनका विश्वास बढ़ाएगी।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…