img

आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद भी आरसीबी खिताब क्यों नहीं जीत पाती?

Sangeeta Viswas
4 months ago

IPL 2024: आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद भी आरसीबी खिताब क्यों नहीं जीत पाती? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नाम आईपीएल की सबसे दुर्भाग्यशाली टीमों में लिया जाता है। 8 बार प्लेऑफ में पहुंचने और 3 बार फाइनल खेलने के बावजूद, RCB एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।

कुंबले की कप्तानी वाली RCB 9 विकेट पर सिर्फ 137 रन थी:-

2009 में RCB ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना पहला फाइनल खेला था। एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली डेक्कन चार्जर्स ने 6 विकेट पर 143 रन बनाए थे। जवाब में अनिल कुंबले की कप्तानी वाली RCB 9 विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना सकी थी।

ये भी पढ़े: आईपीएल कप्तानों के फोटोशूट से शिखर धवन गायब! क्या जितेश शर्मा बनेंगे नये कप्तान?

2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और RCB के बीच फाइनल खेला गया था। धोनी की कप्तानी वाली CSK ने 5 विकेटों पर 205 रन बनाए थे। जवाब में डेनियल विटोरी की कप्तानी वाली RCB 8 विकेट पर सिर्फ 147 रन ही बना सकी थी। CSK ने RCB को 58 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद भी आरसीबी खिताब क्यों नहीं जीत पाती?

कोहली की कप्तानी में RCB फिर एक बार फाइनल में पहुंची थी:-

2016 में विराट कोहली की कप्तानी में RCB फिर एक बार फाइनल में पहुंची थी। इस बार फाइनल में RCB का मुकाबला डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ था।

SRH ने 7 विकेटों पर 208 रन बनाया था। जवाब में RCB की टीम 7 विकेटों पर सिर्फ 200 रन बना पाई थी। SRH ने RCB को 8 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल चैंपियन बन था।

आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद भी आरसीबी खिताब क्यों नहीं जीत पाती?

RCB की महिला टीम ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता:-

2024 में RCB की महिला टीम ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता है। ऐसे में फैंस को पुरुष RCB टीम से भी यह उम्मीद है कि वो आईपीएल का खिताब जीतेंगें।

आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद भी आरसीबी खिताब क्यों नहीं जीत पाती?

ये भी पढ़े: CSK New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटे MS Dhoni, ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे जिम्मेदारी

क्या आपको लगता है कि RCB 2024 में खिताब का सूखा तोड़ पाएगी?

अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं!

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here

Recent News