IND vs WI 2nd Test 2023: ईशान किशन और शुभमन गिल ने की मिस वर्ल्ड अचे अब्राहम से खास मुलाकात की। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसके दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए थे, इसके जवाब में मेजबान टीम ने 86 रव बना लिए हैं।
यह भी पढ़े: हरमनप्रीत कौर के इस व्यवहार को लेकर बांग्लादेश की कप्तान निगर सुल्ताना ने भी नसीहत दे डाली
हालांकि दूसरे दिन के खेल के अंत के बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ने त्रिनिदाद और टोबैगो की मिस वर्ल्ड अचे अब्राहम से खास मुलाकात की है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन ने डेब्यू किया है। वहीं गिल अपने बल्ले से रन नहीं निकाल पा रहे हैं और दोनों टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।
हालांकि दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद ईशान और गिल त्रिनिदाद और टोबैगो की मिस वर्ल्ड अचे अब्राहम के साथ नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो की मिस वर्ल्ड अचे अब्राहम काफी खुश नजर आ रही है। इस साक्षात्कार में उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों के साथ बातचीत करने के अपने उत्साह और खुशी दोनों को ही साझा किया हैं।
अब्राहम गिल, किशन और जायसवाल के साथ सेल्फी लेती है। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में ईशान किशन ने टेस्ट डेब्यू किया है। हालांकि वो पहले पारी में नाबाद 1 रन ही बना पाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में किशन ने केवल 25 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े: IPL 2024 के लिए आसान हुई पूर्व पाकिस्तानी मोहममद आमिर की राह
वहीं गिल की बात की जाए तो गिल बीते कुछ समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पहले और दूसरे टेस्ट की पहली पारियों में गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए।
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…