img

इशान किशन और श्रेयस अय्यर कैसे कर सकते है भारतीय टीम में वापसी ?

Ansh Gain
7 months ago

BCCI ने 28 फरवरी को अपने सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान कर दिया है जिसके बाद जैसा सबको लग रहा था ठीक वैसा ही देखने को मिला है। यानि, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स को BCCI ने तत्काल प्रभाव (immediate effect) से खत्म कर दिया है और अब इन दोनों की दोबारा भारतीय टीम में वापसी असंभव तो नहीं लेकिन बेहद मुश्किल जरूर होने वाली है।

IPL 2024 में करना होगा शानदार प्रदर्शन :-

साथ ही दोनों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बहार हो जाने का मतलब साफ़ है कि अब दोनों को नियर फ्यूचर में भारतीय टीम में जगह मिलना लगभग नामुमकिन है और जब भी कोई भारतीय टीम चुनी जाएगी तो उसमें 30 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने सेलेक्टर्स के प्रिफर्ड चॉइस होंगे।

हालाँकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर के प्लेयर्स को नहीं चुना जा सकता है या नहीं चुना जाएगा।

फ़िलहाल इशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों के पास क्वालिटी और उम्र दोनों है और दोनों का अब मकसद IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने का होगा। अगर वे ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम के लिए फिर से उनके दरवाजे खुल जायेंगे और ठीक ऐसा ही कुछ BCCI के एक सोर्स ने कहा।

ये भी पढ़े :- धोनी की कप्तानी के फैन हुए तीन दिग्गज खिलाड़ी

BCCI के एक अधिकारी ने ESPNcricinfo को बताया :-

BCCI के एक अधिकारी ने ESPNcricinfo को बताया, “सेलेक्टर्स को उनकी क्षमता पर संदेह नहीं है। लेकिन अगर NCA कह रहा है कि आप फिट हैं और आप खुद को टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, तो BCCI आपको अनुबंध कैसे दे सकता है?

“IPL के बाद, यदि वे सेलेक्ट होते हैं और आनुपातिक यानि prorated contract के लिए जरुरी मैचों की संख्या के क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से सम्मानित किया जाएगा।”

इशान किशन और श्रेयस अय्यर कैसे कर सकते है भारतीय टीम में वापसी ?

आखिर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के मामले में हुआ क्या था ?

साथ ही आपको बता दे कि ESPNCricinfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलेक्टर्स ने भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान किशन से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कहा कि वह तैयार नहीं है। यह निर्णय डिसिशन मेकर्स को अच्छा नहीं लगा।

लेकिन श्रेयस अय्यर का मामला थोड़ा अलग है। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए प्लेइंग XI का हिस्सा थे। उन्होंने कथित तौर पर पीठ दर्द की शिकायत की थी लेकिन NCA ने उन्हें फिट बताया था और इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया। अय्यर ने उसी पीठ की चोट का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल को छोड़ने का फैसला किया, लेकिन NCA मेडिकल टीम ने मुंबई चयनकर्ताओं को इन्फॉर्म किया कि अय्यर बिलकुल फिट हैं और उसी समय, अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग कैंप में देखा गया था।

ये भी पढ़े :- जेम्स एंडरसन एक और माइलस्टोन को हासिल करने से मात्र 2 विकेट दूर, बनेंगे पहले तेज गेंदबाज