हांगझोऊ: यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्डतोड़ शतक के बूते भारत ने नेपाल को एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल में 23 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। एशियाई खेलों के इतिहास में पहली बार उतरी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नेपाली टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए नौ विकेट 179 रन बना लिए और इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में सिर्फ 23 रन से पीछे रह गई।

यह भी पढ़े : World Cup 2023: अफगानिस्तान क्रिकेट ने अजय जडेजा को चुना है अपना मेंटॉर

IND vs NPL: भारत की सेमीफाइनल में एंट्री –

भारत की ओर से युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। आवेश खान को भी तीन विकेट मिले, लेकिन उन्होंने 32 रन भी लुटाए। मैच में डेब्यूटेंट साई किशोर ने एक विकेट लिया तो चार कैच भी लपके।

यशस्वी जायसवाल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी

इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से इत‍िहास रच द‍िया. उन्होंने नेपाल के ख‍िलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. 48 गेंदों में शतक जड़ द‍िया.

जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 8 चौके लगाए. शतक जड़ते ही वो आउट हो गए. इसके साथ ही जायसवाल सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले भारतीय ख‍िलाड़ी बन गए.

उन्होंने 21 साल नौ महीने और 13 दिन की उम्र में शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 23 साल और 146 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था.

वहीं जायसवाल एश‍ियन गेम्स में भी शतक जड़कर ऐत‍िहास‍िक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. एश‍ियन गेम्स में वो शतक जड़ने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं.

यह भी पढ़े : World Cup Opening Ceremony: रणवीर सिंह, श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह समेत दिग्गज आशा भोसले करेंगे ओपनिंग

सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हो सकती है टक्कर

एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब भारत की टक्कर बांग्लादेश हो सकती है। यह मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। दरअसल, बांग्लादेश और मलेशिया के बीच मैच का विजेता भारत से लोहा लेगा। ऐसे में टीमों की ताकत-कमजोरी के मद्देनजर बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आता है। याद हो कि टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को मेंस क्रिकेट इवेंट में सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिली है जबकि नेपाल ने ग्रुप स्टेज में मंगोलिया और मालदीप को मात देते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई थी।