ICC ODI World Cup 2023: कौन है मिस्ट्री गर्ल? हर मौके पर श्रेयस अय्यर के रहती है साथ..कहीं डेट तो नहीं कर रहे बल्लेबाज। भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्कों से World Cup 2023 में धमाल मचा रहे हैं।
अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अय्यर ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। वहीं, अब श्रेयस अय्यर अपनी ‘मिस्ट्री गर्लफ्रेंड’ को लेकर भी काफी चर्चाओं में बने हुए हैं।
कई खास मौकों पर श्रेयस अय्यर को एक लड़की के साथ देखा गया है। जबसे टीम इंडिया का दिलावी सेलिब्रेशन हुआ है तबसे इन दोनों की और ज्यादा चर्चाएं हो रही है अब हर कोई जानना चाहता है कि क्या आखिर सच में श्रेयस इस लड़की को डेट कर रहे हैं?
ये भी पढ़े: पीएम मोदी आस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री के साथ देखेंगे विश्व कप फाइनल
बता दें, जिस लड़की को टीम इंडिया की दिवाली पार्टी और सेमीफाइनल मुकाबले में देखा गया था उसका नाम त्रिशा कुलकर्णी है। त्रिशा और अय्यर को लगातार साथ में देखा जा रहा है।
जिसके बाद फैंस के मन में अब सवाल उठने लगा है कि कहीं ये दोनों एक-दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे हैं।
हालांकि इन दोनों की तरफ से अभी तक इसको लेकर कुछ ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। बता दें, त्रिशा और अय्यर शार्दुल और उनकी पत्नी के साथ डिन करते हुए भी दिखाई दिए थे।
बता दें, त्रिशा कुलकर्णी लाइमलाइट से भी दूर रहती है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है। वहीं, श्रेयस अय्यर और उनकी बहन भी त्रिशा को फॉलो करते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में भी त्रिशा को स्टेडियम में देखा गया था जो स्टेडियम में रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका के साथ बैठी थी।
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: ये 5 खिलाड़ी जो IPL 2024 Auction में रह सकते हैं अनसोल्ड
समीफाइनल में शानदार शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर से इस मैच में भी टीम इंडिया को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PNC vs IAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the SAC vs AAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get ZIM vs NZ Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the WI vs AUS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…