केकेआर के Rinku Singh ने सीरीज मिर्जापुर के लीड रोल ‘कालीन भैया’ से की मुलाकात। इंडियन प्रीमियर लीग की दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों खबरों में बने हुए हैं।
आईपीएल 2023 के बाद वो छु्ट्टियां मनाने मालदीव गए थे और हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को खुलासा भी किया है।
यह भी पढ़े: आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण मोईन अली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत लगा जुर्माना
इसी बीच रिंकू सिंह ने सीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया पंकज त्रिपाठी के मुलाकात की है और इस फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह आईपीएल 2023 से काफी चर्चा में बने हुए हैं।
रिंकू कभी विदेश टूर, तो कभी किसी वजह से सुर्खियां में आ रहे हैं। इस बार वो बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी से मिले है।
वहीं पंकज त्रिपाठी को लोग कालीन भैया भी कहते है। उन्होंने सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया का लीड रोल निभाया था।
इसी वजह से रिंकू सिंह ने भी उनके साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कालीन भैया। वहीं दोनों स्टार्स की फोटो सोशल माडिया के ट्वीटर पर तेजी से वायरल हो रही है।
केकेआर के स्टार क्रिकेट रिंकू सिंह और पंकज त्रिपाठी एक लॉयल जगह पर मौजूद हैं। इसका अंदाजा आप फोटो के पीछे देख कर लगा सकते हैं।
वहीं रिंकू ने इस फोटो में सफेद कलर की शर्ट पहने हुई है। हालांकि पंकज जी अपने पुराने लुक कुर्ता और गमछा में नजर आ रहे है।
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था औऱ उसके बाद से उन्हें हर कोई जानने लगा है।
इतनी ही नहीं रिंकू सिंह अपनी टीम के मालिक शाहरुख खान से भी मिल चुके हैं, जबकि खिलाड़ी उनसे मुलाकात के लिए सपने देखते रहते हैं।
केकेआर के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसके घऱ में अकेले दम पर मात दी थी। केकेआर को जीटी के सामने जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों में 29 रनों की जरूरत थी और रिंकू सिंह क्रीज पर खड़े हुए थे।
यह भी पढ़े: अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज दौरे के बाद लीसेस्टरशायर से जुड़ेंगे
उन्होंने आखिरी पांच गेंदों में 5 छक्के जड़ कर हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई थी। उसके बाद से रिंकू काफी चर्चा में बन गए हैं।
इसके बाद से उन्होंने अपने बल्ले से लगातार रन निकाले और केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे।
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…