Sara Shubman: विराट कोहली भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजों के जोश बढ़ाते हुए दिखे। भारतीय टीम ने इस मैच में श्रीलंका को 302 रन से रौंदते हुए लगातार सातवीं जीत के साथ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली।
यह भी पढ़े : Journalist ने ‘शॉर्ट बॉल’ को लेकर पूछा सवाल, भड़क उठे श्रेयस अय्यर
कोहली तालियां बजाकर और चीयर करते हुए दर्शकों से भारतीय गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाने की अपील की
श्री लंका जब 358 रन के विशाल लक्ष्य का बचाव करने उतरी तो कोहली ने भारतीय गेंदबाजों को दर्शकों से समर्थन दिलाने की जिम्मेदारी ली और दर्शकों से अपील की कि भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाये । पहले ओवर से ही विराट को तालियां बजाकर और चीयर करते हुए दर्शकों से भारतीय गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाने की अपील करते हुए देखा गया।
‘सारा सारा’ करते दर्शकों से कोहली ने की शुभमन कहने की अपील
मैच के दौरान जब कोहली और गिल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे, तो एक मजेदार वाकया हुआ और कोहली दर्शकों की ओर से शुभमन गिल पर कसे जा रहे तंज को समझ गए थे। सोशल मीडिया पर शेयर कुछ क्लिप में वानखेड़े के दर्शक सारा-सारा चिल्ला रहे थे, इसके बाद कोहली ने तुरंत ही दर्शकों को शुभमन की ओर इशारा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाने के लिए कहा, कोहली का इशारा ही काफी था और वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शक तुरंत ही ‘शुभमन शुभमन’की आवाज से स्टेडियम गुंजा दिया।
भारत श्रीलंका को 302 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा
इससे पहले शुभमन गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की, जो वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय जोड़ी द्वारा की गई सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी अपना शतक चूक गए, गिल जहां 92 पर आउट हुए तो वहीं कोहली 88 रन पर आउट होकर अपने 49वें शतक से केवल 12 रन से चूक गए।
यह भी पढ़े : श्रीलंका पर जीत के बाद अपनी लग्जरी कार से निकले विराट कोहली
सिराज का रहा दबदबा
भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को 55 रन पर समेट दिया, जोकि वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम का चौथा सबसे कम स्कोर है। जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर विकेट लिए जबकि सिराज ने 7 गेंदों में बिना रन दिए 3 विकेट झटक लिए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर श्रीलंकाई बैटिंग की कमर तोड़ दी।