कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए। भारत ही नहीं विदेशों में भी बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हर को दीवाना है।
अब ऐसी ही कुछ दीवानगी भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के खिलाड़ी की तरफ से देखने को मिला है।
यह भी पढ़े: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले को लेकर बाबर आजम ने पहली बार दिया बयान
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) से पहले बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए हैं।
अब बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के बाद कुलदीप यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।
इस फोटो में कुलदीप बाबा बागेश्वर धाम के पास जमीन पर बैठे हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि कुलदीप ने बाबा बागेश्वर धाम मुकालात बीते दिन उनके जन्मदिन पर की।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भगवान में काफी ज्यादा आस्था रखते हैं।
इससे पहले भी उनको कई बार मंदिरों में जाते हुए देखा गया है। जिसकी जानकारी वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके देते रहते हैं।
बीते दिन ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिसमे कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गई है।
कुलदीप यादव टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जो अंदर बाहर होते रहते हैं। लेकिन अब उन्होंने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम में वापसी कर ली है।
वहीं कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 34 विकेट ले चुके हैं।वहीं 81 वनडे मैचों में खेलते हुए 134 विकेट चटकाए हैं।
भारत की वनडे टीम: 1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुबमन गिल, 3. रुतुराज गायकवाड़, 4. विराट कोहली, 5. सूर्य कुमार यादव, 6. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 7. इशान किशन (विकेटकीपर), 8. हार्दिक पंड्या (वीसी), 9. शार्दुल ठाकुर, 10. आर जड़ेजा, 11. अक्षर पटेल, 12. युजवेंद्र चहल, 13. कुलदीप यादव, 14. जयदेव उनादकट, 15. मो. सिराज, 16. उमरान मलिक, 17. मुकेश कुमार।
यह भी पढ़े: हारिस रऊफ की शादी: मेहंदी सेरेमनी में खूबसूरत लुक में नजर आईं क्रिकेटर रऊफ की पत्नी
भारत की टी20 टीम: 1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुबमन गिल, 3. रुतुराज गायकवाड़, 4. विराट कोहली, 5. सूर्य कुमार यादव, 6. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 7. इशान किशन (विकेटकीपर), 8. हार्दिक पंड्या (वीसी), 9. शार्दुल ठाकुर, 10. आर जड़ेजा, 11. अक्षर पटेल, 12. युजवेंद्र चहल, 13. कुलदीप यादव, 14. जयदेव उनादकट, 15. मो. सिराज, 16. मरान मलिक, 17. मुकेश कुमार।
You will get THU vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…