img

क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा ? क्या कहते लेटेस्ट सिचुएशन ?

Ansh Gain
6 months ago

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने दुबई में अलगे हफ्ते यानि 11 – 18 मार्च के बीच मीटिंग बुलाई है। इसमें PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी भारत के पार्टिसिपेशन के assurance की ICC से उम्मीद कर रहा है। बता दे भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है और पिछले साल यानि 2023 में भी BCCI पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने के लिए तैयार नहीं था जिस कारण इसे हाइब्रिड मॉडल में खेला गया। 

PTI की एक रिपोर्ट में ये कहा गया :- 

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी ICC एग्जीक्यूटिव बोर्ड और BCCI सेक्रेटरी जय शाह से मुलाकात करेंगे, जहां वह पाकिस्तान जाने वाली भारतीय टीम के लिए assurance यानि आश्वासन की मांग करेंगे। 

पिछले कुछ सालो में, पाकिस्तान में क्रिकेट एक्टिविटीज फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए बुलाना पीसीबी के लिए एक बेहद मुश्किल काम होगा।

क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा ?

PCB के एक सोर्स ने ये दी जानकारी :- 

PCB के एक सोर्स ने 2023 में इस्तेमाल किए गए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को रेफर करते हुए PTI को बताया, “PCB के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि क्या भारत अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा और पिछले साल के एशिया कप के मुद्दों को रिपीट नहीं किया जायेगा।”

“यह एक ICC इवेंट है और पाकिस्तान पिछले साल विश्व कप के लिए भारत गया था। नकवी ICC और BCCI को समझाने की कोशिश करेंगे कि उन्हें यह पुष्टि करने की ज़रूरत है कि भारत जल्द से जल्द पाकिस्तान आएगा क्योंकि इससे सीटी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े :-   IPL 2025 के लिए होगी मेगा ऑक्शन, IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने किया कंफर्म

PCB सोर्स ने आगे ये कहा :- 

“नकवी BCCI रिप्रेजेन्टेटिव को आश्वस्त करने की कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान में चुनाव पूरे हो गए हैं और नई सरकार आ गई है, इसलिए उन्हें पाकिस्तान में खेलने के लिए कोई सुरक्षा या अन्य चिंताएं नहीं होंगी।”

सोर्स ने भी कहा कि नकवी ICC बोर्ड को कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियमों के अपग्रेडेशन और भारत के पाकिस्तान में खेलने पर पाकिस्तान सरकार के रुख के बारे में भी जानकारी देंगे।

भारत के इस पर क्या है विचार :- 

साथ ही इस बारे में जब BCCI के एक सोर्स से पूछा गया तो उनका जवाब बिलकुल स्टैंडर्ड था। उन्होनें कहा, “पाकिस्तान में खेलना एक ऐसी चीज़ है जिसे केवल इंडियन गवर्नमेंट ही तय कर सकती है और BCCI को गवर्नमेंट के इन्स्ट्रशन को फॉलो करना होगा। इसके अलावा गवर्नमेंट की अनुमति मांगना भी जल्दबाजी होगी और अगर उनके नए अध्यक्ष मार्च 2024 में टूर्नामेंट के लिए किसी तरह के आश्वासन की उम्मीद कर रहे हैं तो उनसे गलती हुई है। “

ये भी पढ़े :- WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, गुजरात जाएंट्स हुई टूर्नामेंट से बाहर