img

लंका प्रीमियर लीग में संजय दत्त की एंट्री: B-Love Kandy क्रिकेट टीम का मालिक बना बॉलीवुड स्टार

Sangeeta Viswas
1 year ago

लंका प्रीमियर लीग में संजय दत्त की एंट्री: B-Love Kandy क्रिकेट टीम का मालिक बना बॉलीवुड स्टार। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट के मैदान पर एंट्री मार कर सबको चौंका दिया है।

जिम्बाब्वे ‘जिम एफ्रो टी10’ टूर्नामेंट में एरीज ग्रुप

पहले वह जिम्बाब्वे ‘जिम एफ्रो टी10’ टूर्नामेंट में एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के सर सोहन रॉय के साथ मिलकर हरारे हरिकेन्स टीम (Harare Hurricanes Cricket Team) के सह मालिक बने थे।

यह भी पढ़े: NCA में खिलाड़ियों से मिले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत

B-Love Kandy क्रिकेट टीम का मालिक बना बॉलीवुड स्टार

बी-लव कैंडी क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं

वहीं अब वो लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2023) की बी-लव कैंडी (B-Love Kandy) क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं।

वहीं इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने बी-लव कैंडी फ्रेंचाइजी में अपनी भागीदारी का खुलासा करते हुए लंका प्रीमियर लीग में अपनी भागीदारी की घोषणा की है।

बी-लव कैंडी क्रिकेट टीम का अधिग्रहण कर लिया

इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट किया, “मैं, मेरे भाई उमर खान (ओके) और महामहिम शेख मारवान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ।

लंका प्रीमियर लीग में संजय दत्त की एंट्री: B-Love Kandy क्रिकेट टीम का मालिक बना बॉलीवुड स्टार

यह भी पढ़े: IND vs WI सीरीज 2023: वेस्टइंडीज दौरे से पहले यशस्वी जायसवाल कर रहे जमकर प्रैक्टिस

यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि हमने लंका प्रीमियर लीग टी20 2023 के लिए बी-लव कैंडी क्रिकेट टीम का अधिग्रहण कर लिया है।”