LPL 2023: बाल-बाल बचते खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे प्लेयर के बराबर से निकला सांप। श्रीलंका की घरेलू लीग लंका प्रीमियर लीग 2023 (Lanka Premier League 2023) का आगाज 30 जुलाई से हुआ था।
इस बार एलपीएल (LPL 2023) का चौथा सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान बीते 11 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में एक और सांप नजर आया है।
यह भी पढ़े: स्वतंत्रता 77वां दिवस: बीसीसीआई को ‘हर घर तिरंगा’ के समर्थन में हुआ बड़ा नुकसान
इस बार खिलाड़ी की जान भी बाल-बाल बची है, क्योंकि सांप एक स्टार खिलाड़ी के बराबर से निकला है, जिसे देखकर प्लेयर हक्का-बक्का रह गया था।
श्रीलंका के घरेलु लीग लंका प्रीमियर लीग 2023 में एक बार फिर लाइव मुकाबले में एक सांप नजर आया है।
इस बार यह हादसा बड़ा हो सकता था, क्योंकि इस बार एक लंका के स्टार खिलाड़ी इसुरु उदाना के बराबर से निकला है, जिसे देख कर उदाना पहले दूर जाते हैं और काफी डर भी जाते है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सांप खिलाड़ी की कितने पास से निकला है।
लंका प्रीमियर लीग 2023 में इस बार अब तक दो बार सांप निकल चुका है। इससे पहले गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच मुकाबले में लाइव मैच के दौरान सांप देखने को मिला था।
उसके बाद इसी सीजन एक और सांप दिखा है, जो कैंडी बनाम जाफना मुकाबले के दौरान दिखा है।
एलपीएल 2023 में 11 अगस्त की रात को कैंडी बनाम जाफना के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसे कैंडी ने 8 रनों से जीत लिया है।
कैंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। ऐसे में जाफना को 179 रनों का लक्ष्य मिला था।
यह भी पढ़े: कौन हैं सितांशु कोटक: IND vs IRE सीरीज में होंगे टीम इंडिया के हेड कोच
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जाफना ने 20 ओवरों में 170 रन बनाए और मुकाबले को 8 रनों से गवा दिया था।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…