LPL 2023: इस लाइव मुकाबले के बीच मैदान पर एक सांप निकल आया। श्रीलंका की घरेलु क्रिकेट लीग लंका प्रीमियर लीग 2023 का आगाज 30 जुलाई से हो गया है।

ग्लेडियेटर्स बनाम दांबुला जायंट्स के बीच खेला गया:-

वहीं एलपीएल 2023 का आज 31 जुलाई को दूसरा मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स बनाम दांबुला जायंट्स (GT vs DA) के बीच खेला गया है।

यह भी पढ़ें: IND vs WI तीसरा वनडे: ड्वेन ब्रावो के बेटे ने रोहित शर्मा के साथ की मस्ती

वहीं इस लाइव मुकाबले के बीच मैदान पर एक सांप निकल आया है, जिसे सबसे पहले शाबिक-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) ने देखा था। वहीं इसका वीडियो खूब वायरल हो रही है।

श्रीलंका की घरेलु क्रिकेट लीग लंका प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स बनाम दांबुला जायंट्स सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

वहीं दूसरी पारी के दौरान लाइव मैच में एक सांप निकल आया है। वहीं बांग्लादेशी स्टार ऑलराउंडर शाबिक-अल-हसन ने सबसे पहले सांप देखा था।

LPL 2023: इस लाइव मुकाबले के बीच मैदान पर एक सांप निकल आया

उन्होंने अपने हाथ से सांप बनाते हुए इशारा किया, जिसके बाद सभी ने सांप को देखा था। वहीं वीडियो में अंपायर सांप को मैदान से बाहर करते दिख रहे है।

सांप की वजह से रुका लाइव मैच:-

लंका प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स बनाम दांबुला जायंट्स के बीच लाइव मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान एक काफी लंबा सांप दिखाई दिया है।

गले ग्लेडियेटर्स की गेंदबाजी चल रही थी और ऐसे में बीच मैदान पर एक काफी लंबा सांप दिखाई दिया है।

हालांकि मुकाबले को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था, लेकिन सांप को मैदान से बाहर करने के बाद मुकाबला दोबारा शुरू हो गया है।

LPL 2023: इस लाइव मुकाबले के बीच मैदान पर एक सांप निकल आया

ऐसा रहा अब तक मुकाबला:-

दांबुला जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं गाले ग्लेडियेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए हैं।

टीम के लिए भानुका राजपक्षे ने 48 रन, दासून शानाका ने 42 और शेवन डेनियन ने 33 रनों की पारी खेली थी। वहीं दांबुला की ओर से शहनवाज दहानी ने 2, फर्नान्डो और सिल्वा ने 1-1 विकेट लिया है।

LPL 2023: इस लाइव मुकाबले के बीच मैदान पर एक सांप निकल आया

यह भी पढ़ें: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी फिटनेस पर खुलासा किया है

हालांकि दांबुला ने 180 रनों का पीछा करते हुए 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए है और टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 48 रनों की दरकार है।