झारखंड की राजधानी रांची से अपहरण का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम का झांसा देकर शातिर अपराधियों ने एक डेढ़ साल के बच्ची का अपहरण कर लिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी उनकी गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़े : IND vs AUS T20 Series: वर्ल्ड कप के साथ खत्म होगा राहुल द्रविड़ का Contract, इंचार्ज हो सकते है लक्ष्मण
‘धोनी के पैसे बांटने का दिया झांसा’
मामला रांची शहर का है. जगन्नाथपुर निवासी मधु देवी अपने दो बच्चों के साथ रांची के हिनू इलाके में एक दुकान पर कुछ खरीद रही थी. तभी अचानक बाइक पर सवार होकर एक शख्स एक महिला के साथ वहां आया और मधु देवी से कहने लगा कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी गरीबों को 5 हजार रुपए और घर बांट रहे हैं. जिसके बाद मधु देवी उस शख्स के झांसे में आ गई और उससे कहा कि क्या उसे भी उस जगह पर छोड़ देंगे, जहां महेंद्र सिंह धोनी पैसा बांट रहे हैं.
यह भी पढ़े : World Cup 2023: प्रैक्टिस सीजन में विराट कोहली बने गेंदबाज
बाइक सवार शख्स और महिला बच्चे को लेकर फरार
बाइक सवार शख्स के झांसे में आई महिला अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ बाइक पर सवार हो गई और अपनी 8 साल की बेटी को वहीं खाने-पीने की एक स्टॉल पर खड़ा कर दिया. इसके बाद बाइक सवार शख्स ने मधु देवी को बिजली ऑफिस के पास उतारते हुए कहा कि वहीं पर पैसा बांटने के संबंध में बैठक चल रही है. इसके बाद जैसे ही मधु देवी का ध्यान बाइक सवार शख्स से हटा, वैसे ही उस शख्स के साथ आई उसकी साथी महिला बच्चे को उठाकर फरार हो गए. महिला मधु देवी ने दौड़कर बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक बाइक सवार वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है .