Pakistan Cricket: मोहम्मद रिजवान को बल्ला उठाकर मारने दौड़ पड़े थे पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम ने कप्तानी से Retirement ले लिया है।
World Cup से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बदलाव देखे जा चुके हैं। पहले तो पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर ने पद छोड़ दिया था।
ये भी पढ़े: IPL 2024 Retained Players List: आईपीएल 2024 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रीटेन और रिलीज
फिर World Cup के बाद बाबर ने कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद पाकिस्तान के हेड कोच को भी बदल दिया गया। इससे भी नहीं हुआ, तो पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और बल्लेबाजी कोच को भी बदल दिया।
इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि बाबर आजम मोहम्मद रिजवान के बल्ला से मारने दौड़ते हैं।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के दो बड़े स्टार खिलाड़ी हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर पाकिस्तान को कई मैच जीता चुके हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। ऐसे में दोनों के बीच मजाकिया अंदाज चलते ही रहता है।
इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच का एक और मजाकिया वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाबर आजम मोहम्मद रिजवान को बल्ला उठाकर मारने दौड़ते हैं।
इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी मार से बचने के लिए नौ-दो ग्यारह हो लेते हैं। बाबर फिर भी नहीं रुकते हैं और रिजवान के पीछे उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं।
दरअसल आजम मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और मोहम्मद रिजवान कीपिंग कर रहे होते हैं। इस दौरान एक गेंद बाबर मारने से चूक जाते हैं और गेंद सीधा कीपिंग कर रहे रिजवान के पास चली जाती है।
ये भी पढ़े: Dhoni के कारण न्यूजीलैंड के Martin Guptill को मिल रहे धमकी भरे Mail
यह ओवर की आखिरी गेंद होती है, इसलिए बाबर स्ट्राइक बदलने के लिए दूसरे छोड़ पर जाने लगते हैं। इसके बाद रिजवान गेंद फेंककर विकेट में मार देते हैं और आउट की अपील करने लगते हैं। इसके बाद बाबर आजम बल्ला उठाते हैं और रिजवान को मारने दौड़ पड़ते हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…