भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आखिरकार सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी चोट ने उनको कई महीने क्रिकेट से दूर रखा, लेकिन अब उन्होंने अपनी एड़ी का ऑपरेशन करा लिया है।

भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर भी है और साथ ही बहुत बड़ा झटका भी है क्योकि अब वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बहार हो गए है और साथ ही अब वह गुजरात टाइटन्स IPL 2024 में भी नहीं खेल पाएंगे।

मोहम्मद शमी सर्जरी की 26 फरवरी की देर रात को दी जानकारी :-

भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैचों में 24 विकेट चटकाने वाले पेसर मोहम्मद शमी ने सोमवार, 26 फरवरी की देर रात इस बात की जानकारी दी। शमी ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “अभी-अभी मेरी एड़ी के अकिलीज टेंडन का सफल ऑपरेशन हुआ है! पैर को ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।”

ये भी पढ़े :- विराट कोहली: सुनील गावस्कर के बयान से RCB फैंस में मची खलबली

मैदान पर लौटने में 6 महीने से भी ज्यादा का समय लगेगा :-

शमी ने फरवरी के आखिर में पैर का ऑपरेशन कराया है और उनको मैदान पर लौटने में 6 महीने से भी ज्यादा का समय लगेगा। इस वजह से वे आईपीएल 2024, टी20 वर्ल्ड कप, जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और फिर अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली डोमेस्टिक सीरीज के लिए भी शायद उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हालांकि, वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हो सकते हैं। इस तरह ये एक अच्छी खबर है।

T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका गवाया :-

साथ ही आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिहैब के लिए मोहम्मद शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) गए थे। वहां उनकी चोट में कोई सुधार नहीं हुआ तो उनको ब्रिटने एक स्पेशल इंजेक्शन लगवाने के लिए भेजा गया था। हालांकि, उस इंजेक्शन का असर भी शमी की चोट पर नहीं हुआ तो आखिर में उनको सर्जरी करावानी ही पड़ी। अगर यही काम पहले होता तो शायद वे T20 वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते थे।

ये भी पढ़े :- BCCI ‘Red Ball Cricket’ को बचाने के लिए उठा सकती है बड़ा कदम, चल रही इसकी तैयारी