img

मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Ansh Gain
7 months ago

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, फरवरी 29 को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार बल्लेबाज KLRahul चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में वापसी करेंगे। इस बीच BCCI ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट दी है।

BCCI ने क्या कहा ?

BCCI ने कहा कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 26 फरवरी को सर्जरी के बाद अच्छी तरह उबर रहे हैं। BCCI ने शमी के बारे में कहा, ”वह सर्जरी से उबर रहे हैं और जल्द ही रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA)जाएंगे।”

ये भी पढ़े :- कभी-कभी खेलने वाले हार्दिक पांड्या को मिला ग्रेड A, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

ODI World Cup 2023 फाइनल के बाद से नहीं खेले शमी :-

बता दे मोहम्मद शमी ने ODI World Cup 2023 फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है। शमी ने World Cup में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिर्फ सात मैच में 24 विकेट चटकाए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विश्व कप में पेन किलर वाले इंजेक्शन के साथ टूर्नामेंट खेला था लेकिन उसके बाद से उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट मैदान पर कदम नहीं रखा है।

मोहम्मद शमी ने भी अपनी इंजरी को लेकर दिया था अपडेट :-

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी एड़ी की समस्या से जूझ रहे थे। शमी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और अपनी सर्जरी को लेकर अपडेट दी थी। ऑपरेशन के सफल होने के साथ ही पूरी तरह ठीक होने में कुछ समय लगने और फिर जल्द ही खेल के मैदान पर वापसी की बात उन्होंने लिखी थी।

ये भी पढ़े :- लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया सीजन से पहले बड़ा ऐलान