MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने लांच किया LGM Movie का ट्रेलर। दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी 7 जुलाई को अपना 42 जन्मदिन मनाया।
इस बीच एमएस धोनी के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म एलजीएम का ट्रेलर 10 जुलाई को लॉन्च हो गया।
इस दौरान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी दोनों एक साथ नजर आए। वहीं अब ट्रेलर लांच (MS Dhoni Movie) के बाद की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े: MLC 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
7 जून को इस मूवी का टीजर रिलीज़ हुआ था, अब इसका ऑडशन एंड ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है। इस तमिल फिल्म का पोस्टर भी एमएस धोनी ने जारी किया था, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
वहीं थाला के लिए ये फिल्म ख़ास रहने वाली है। धोनी ने ना सिर्फ एलजीएम मूवी को प्रोडूस किया है बल्कि इसका कांसेप्ट भी उन्होंने ही तैयार किया है।
सोशल मीडिया पर चेन्नई एयरपोर्ट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बहुत सारे फैंस धोनी-धोनी के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस बीच एमएस धोनी मजबूत सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट के गेट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और उनका लुक गजब का दिखाई दे रहा है। हाफ ब्लैक टी-शर्ट में धोनी बीयर्ड लुक में शानदार नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2023 में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने ख़िताब जीता। चेन्नई की यह पांचवी आईपीएल ट्रॉफी थी।
यह भी पढ़े: Ashes 2023: हेडिंग्ले में हीरो बनकर मार्क वुड बोले ‘मेरी नाक से खून निकल आएगा…’,
इससे पहले भी टीम ने चार और खिताबों पर अपना कब्ज़ा जमाया है। वहीं इस बार के आईपीएल 2023 में घुटनों के दर्द से परेशान एमएस धोनी का बल्ला ज्यादा नहीं चला। कई मुकाबलों के दौरान वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…